UPPSC RO/AR0 Paper Leak: वायरल चैट में दावा- ₹25000 में बिक रहा था पेपर, Re-Exam की मांग

UPPSC द्वारा आयोजित की गई सहायक समीक्षा अधिकारी और समीक्षा अधिकारी की परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद छात्र दोबारा परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर पेपर बेचने वाले व्यक्ति की चैट का दावा वाली चैट भी वायरल हो रही हैं.

Advertisement
UPPSC Paper Leak Chats UPPSC Paper Leak Chats

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST

UPPSC RO ARO Exam: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित की गई सहायक समीक्षा अधिकारी और समीक्षा अधिकारी की परीक्षा का पेपर लीक होने का दावा किया जा रहा है. यह परीक्षा 11 फरवरी को होनी थी, लेकिन इस दौरान पेपर लीक होने और प्रश्न पत्र की सील टूटी मिलने जैसे आरोप लगे थे. जिसके बाद लोक सेवा आयोग और एसटीएफ की टीमें पेपर लीक की जांच में लगी हुई है.

Advertisement

STF करेगी जांच

अभ्यर्थियों द्वारा पेपर लीक की शिकायत उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को की थी, जिसके बाद आयोग ने भर्ती परीक्षा में जांच के आदेश दिए हैं. आयोग ने एसटीएफ (Uttar Pradesh Police Special Task Force) से जांच करने के लिए शासन को लिखा पत्र लिखा है.

छात्र कर रहे री-एग्जाम की मांग

इसी बीच छात्र सहायक समीक्षा अधिकारी और समीक्षा अधिकारी की परीक्षा दोबारा कराने की  मांग कर रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Twitter) पर #UPPSC_WE_DEMAND_REEXAM हैशटैग से ढेरों पोस्ट वायरल हो रहे हैं. पोस्ट में यूजर्स का कहना है कि जांच पूरी तरह पारदर्शी होनी चाहिए और अगर पेपर लीक हुआ है तो परीक्षा पूर्ण रूप से रद्द करके दोबारा करानी चाहिए. हालांकि अभी तक आयोग की इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पेपर बेचने वाली चैट

Advertisement

इसके अलावा एक्स पर पेपर लीक कराने वाले व्यक्ति की चैट भी छात्र वायरल कर रहे हैं. वायरल चैट के अनुसार,  यह व्यक्ति 25 हजार रुपये के बदले सहायक समीक्षा अधिकारी और समीक्षा अधिकारी का पूरा पेपर देने की बात कर रहा है. छात्रों का कहना है कि पेपर होने से पहले ही व्हॉट्सएप पर वायरल हो गया था.

बता दें कि इस भर्ती परीक्षा में 10,69,725 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. यह परीक्षा राज्य के 58 जिलों के 2387 केंद्रों पर आयोजित कराई गई थी. इस दौरान गाजीपुर के एक परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों ने पेपर आउट का आरोप लगाते हुए खूब हंगामा किया था. अभ्यर्थियों ने सुबह वाली पाली में एग्जाम से पहले पेपर की सील टूटे होने का आरोप लगाया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement