UP Board Exam Day Guidelines: यूपी बोर्ड के छात्र ध्यान दें... एडमिट कार्ड पर जरूर चेक करें ये डिटेल्स

UPMSP 10th, 12th Exam Day Guidelines 2023: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू हो रही हैं. कक्षा 10वीं की फाइनल 03 मार्च तक चलेंगी जबकि 12वीं की फाइनल परीक्षाएं 04 मार्च को खत्म होंगी. यहां देखें परीक्षा के दिन किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

Advertisement
UPMSP 10th, 12th Exam 2023: यहां देखें एग्जाम डे गाइडलाइंस UPMSP 10th, 12th Exam 2023: यहां देखें एग्जाम डे गाइडलाइंस

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

UP Board UPMSP 10th, 12th Exam Day Guidelines 2023: इम्तिहान का समय आ गया है. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं, जो मार्च 2023 में खत्म होंगी. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड हाई स्कूल (कक्षा 10) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. 10वीं (हाईस्कूल) और 12वीं (इंटरमीडिएट) के छात्र अपने स्कूल जाकर एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.

Advertisement

यूपी बोर्ड एडमिट कार्ड पर चेक करें ये डिटेल्स
छात्रों को सलाह दी जाती है कि स्कूल से एडमिट कार्ड प्राप्त करने के बाद उस पर लिखी जरूरी जानकारी जैसे जनपद, रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, एग्जाम सेंटर का नाम, स्कूल का नाम, छात्र का नाम, माता-पिता का नाम, छात्र की जन्म तिथि, जेंडर, चयनित विषय आदि चेक कर लें. कोई भी त्रुटि के मामले तुरंत अपने प्रिंसिपल से संपर्क करें और उसे ठीक करा लें.

यूपी बोर्ड परीक्षा के दिन इन बातों का रखें ध्यान

  • यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के एडमिट कार्ड पर प्रिंसिपल के हस्ताक्षर और मुहर होनी चाहिए.
  • परीक्षार्थियों को परीक्षा के समयइस एडमिट कार्ड को एग्जाम रूम में रोजाना ले जाना अनिवार्य है.
  • अगर किसी परीक्षार्थी का एडमिट कार्ड फर्जी पाया जाता है उसकी परीक्षा या परिणाम किसी भी समय रद्द कर दिया जाएगा.
  • परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड की जांच का पूरा जिम्मा उत्तरदायित्व परीक्षार्थी और प्रधानाचार्य का होगा.
  • छात्रों को सलाह दी गई है कि वे एडमिट कार्ड पर दी गई डिटेल्स को ध्यान से चेक करें.
  • अगर किसी छात्र के एडमिट कार्ड पर कोई गलती है तो वे तत्काल अपने प्रधानाचार्य को इसकी जानकारी दें.
  • परीक्षा केंद्र पर किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, स्मार्ट घड़ी, ब्लूटूथ आदि ले जाना सख्त मना है.

बता दें कि इस साल, लगभग 58 लाख उम्मीदवारों के यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. इनमें यूपी बोर्ड 10वीं कक्षा के 31,16,458 छात्र और 12वीं के 27,50,871 छात्र शामिल हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement