जल्द शुरू होगी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती, भरे जाएंगे 4534 दारोगा पद, जानें आवेदन को लेकर अपडेट

UP Police Bharti 2025: यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड जल्द ही 4534 दारोगा पदों पर भर्ती शुरू करने जा रहा है. अप्रैल के अंत तक विज्ञापन जारी होने की संभावना है. इस भर्ती में उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस प्लाटून कमांडर और एसएसएफ में पद शामिल हैं.

Advertisement
UP Police Bharti 2025 UP Police Bharti 2025

आशीष श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST

UP Police Bharti 2025: यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड जल्द ही 4534 दारोगा पदों पर भर्ती शुरू करने जा रहा है. अप्रैल के अंत तक विज्ञापन जारी होने की संभावना है. इस भर्ती में उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस प्लाटून कमांडर और एसएसएफ में पद शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक ,यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड जल्द ही 4534 दारोगा पदों पर भर्ती शुरू करने जा रहा है. अप्रैल के अंत तक विज्ञापन जारी होने की संभावना है. इस भर्ती में उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस प्लाटून कमांडर और एसएसएफ में पद शामिल हैं. मई में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो सकती है. यह उत्तर प्रदेश में नौकरी चाहने वालों के लिए एक बड़ा अवसर है.

Advertisement

भर्ती की तैयारी में जुटा बोर्ड
उत्तर प्रदेश में आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद अब पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड नई भर्तियों की तैयारी में जुट गया है. अगली बड़ी प्रक्रिया उपनिरीक्षक (दारोगा) के 4,534 पदों पर भर्ती को लेकर शुरू हो चुकी है. बोर्ड ने परीक्षा कराने वाली एजेंसी के चयन सहित अन्य जरूरी प्रक्रिया शुरू कर दी हैं. उम्मीद की जा रही है कि अप्रैल माह के अंत तक भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी.

जानें कितने पदों पर होगी भर्ती
प्लाटून कमांडर के 60 पदों पर भर्ती प्रस्तावित है. इन 4,534 पदों में उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के 4,242 पद शामिल हैं. इसके अतिरिक्त महिला पीएसी इकाइयों के लिए उपनिरीक्षक के 106 पद (बदायूं, गोरखपुर, लखनऊ), प्लाटून कमांडर/उपनिरीक्षक सशस्त्र पुलिस के 135 पद, और विशेष सुरक्षा बल (एसएसएफ) में उपनिरीक्षक/प्लाटून कमांडर के 60 पदों पर भर्ती प्रस्तावित है. भर्ती बोर्ड ने इसके लिए तमाम तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं.

Advertisement

मई महीने में शुरू हो सकता है आवेदन
सूत्रों के मुताबिक, मई महीने में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा सकती है. इसके साथ ही आरक्षी सहित अन्य पदों पर भी नई भर्तियों की प्रक्रिया जल्द शुरू होने की संभावना है. हाल ही में डीजीपी मुख्यालय द्वारा उपनिरीक्षक सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधियाचन पुलिस भर्ती बोर्ड को प्रेषित किया गया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement