COD Exam: कॉलर में लगी थी इलेक्‍ट्रॉनिक डिवाइस, होटल से आंसर बताने की थी योजना, दोनों पकडे़ गए

एक तरफ कॉलर में डिवाइस लगाकर अभ्‍यर्थी परीक्षा हॉल में था, जबकि दूसरी तरफ उसका कोच होटल में बैठकर कैंडिडेट को नकल कराने वाला था. जानिए आगे क्‍या हुआ...

Advertisement
UP COD Exam Cheating Incident UP COD Exam Cheating Incident

अरविंद शर्मा

  • आगरा,
  • 22 मई 2023,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में शर्ट के कॉलर में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस छिपाकर सेंट्रल आर्डिनेंस डिपो (COD) परीक्षा में नकल की प्लानिंग का अनोखा मामला सामने आया है. एक तरफ कॉलर में डिवाइस लगाकर अभ्‍यर्थी परीक्षा हॉल में था, जबकि दूसरी तरफ उसका कोच होटल में बैठकर कैंडिडेट को नकल कराने वाला था. जानिए आगे क्‍या हुआ...

परीक्षा में नकल के लिए शातिरों ने पूरी प्लानिंग की थी. अभ्यर्थी को कॉलर में डिवाइस लगाकर परीक्षा देनी थी, जबकि होटल में बैठकर कोच उसे आंसर बताने वाला था. मगर इसके पहले ही पुलिस ने दोनों को दबोच लिया. पुलिस की गिरफ्त में आया एक आरोपी परीक्षा का अभ्यर्थी नवीन है, जबकि दूसरा आरोपी उसका कोच जोगेंद्र सिंह है. 

Advertisement

तलाशी में इंविजिलेटर को हुआ शक
रविवार को सीओडी में ट्रेडमैन और फायरमैन परीक्षा का रिटन एग्जाम था. परीक्षा में करीब 1700 अभ्यर्थियों को शामिल होना था. परीक्षा के दौरान बायोमेट्रिक चेकिंग में 1 परीक्षार्थी के शर्ट की कॉलर में कुछ भारी चीज़ मिली. अभ्यर्थी की कॉलर को जब खोला गया तो उसमें डिवाइस रखी हुई थी. 

COD अधिकारी और आर्मी इंटेलिजेंस ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पता लगा कि डिवाइस ब्लूटूथ एयर फोन से कनेक्ट है. अभ्यर्थी के कान में छोटा सा इयरफोन लगा था. पुलिस ने अभ्यर्थी को पकड़ लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नवीन निवासी जींद हरियाणा बताया. 

कोच ने दी थी इलेक्‍ट्रॉनिक डिवाइस
नवीन ने पुलिस को गुमराह करने के लिए पहले तो दाएं-बाएं की बात की, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो आरोपी ने बताया कि यह डिवाइस उसे उसके कोच जोगेंद्र सिंह निवासी हिसार ने उपलब्ध कराई है. 

Advertisement

नकल कराने के लिए कोच जोगिंदर सिंह उसके साथ आया था और ताजगंज के एक होटल में रुका हुआ था. नवीन ने बताया कि परीक्षा के दौरान उसे प्रश्नों को धीरे-धीरे पढ़कर बोलना था. प्रश्न सुनने के बाद जोगिंदर सिंह उसे आंसर बताता. 

पुलिस ने दिखाई गजब की तेजी
जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने होटल में दबिश दी. होटल से पता चला कि  जोगेंद्र सिंह ताजमहल देखने गया है. पुलिस ने तत्काल घेराबंदी की और आरोपी कोच जोगेंद्र सिंह को ताजमहल के पश्चिमी गेट से गिरफ्तार कर लिया. 

आरोपी जोगेंद्र सिंह ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह जिला कैथल में 10 साल से सेना भर्ती की तैयारी कराने की एकेडमी चला रहा है. कोरोना संक्रमण और अग्निवीर भर्ती के कारण युवाओं का एकेडमी में आना कम हो गया था, इसलिए खर्चा निकालना मुश्किल हो गया था. तंगहाली से ऐसा करने का आईडिया आया.  पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement