UP Board course deadline 2021-22: कोरोना मामलों के कारण शैक्षणिक सत्र 2020-21 में अधिकांश स्कूल बंद रहने के चलते यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का पाठ्यक्रम समय पर पूरा नहीं हो पाया है. साथ ही बोर्ड की परीक्षाएं नहीं कराई जा सकीं. ऐसे में यूपी बोर्ड ने सभी स्कूलों के लिए नए शैक्षणिक सत्र 2021-22 में पाठ्यक्रम पूरा करने की समय सीमा तय कर दी है.
यूपी में 16 अगस्त 2021 से 9वीं से 12वीं तक के स्कूल फिर से पढ़ाई के लिए खोल दिए गए हैं. स्कूलों को 10वीं और 12वीं के सिलेबस को बोर्ड द्वारा तय समय पर पूरा करना होगा ताकि बोर्ड परीक्षा से पहले छात्रों को रिवीजन के लिए पर्याप्त समय मिल सके और वे बोर्ड परीक्षा में अच्छा स्कोर कर सकें.
बोर्ड ने 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं के सिलेबस को पूरा करने के लिए 15 जनवरी 2022 की तारीख तय की है. स्कूलों को इस समय सीमा के भीतर इन कक्षाओं का सिलेबस पूरा करना होगा. उसके बाद 24 जनवरी से 31 जनवरी 2022 तक प्री बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा कराई जाएगी.
एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार 10वीं और 12वीं बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं फरवरी 2022 के चौथे हफ्ते में होंगी. वहीं, बोर्ड की परीक्षाएं मार्च 2022 के चौथे हफ्ते में कराई जाएंगी. बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है.
प्रदेश में कक्षा 6 से 8 तक की ऑफलाइन क्लासेज़ 23 अगस्त से खुलेंगी जबकि कक्षा 1 से 5 तक के लिए स्कूल 01 सितंबर से खोले जाएंगे. स्कूल खोलने के फैसले के साथ ही यह घोषणा भी की गई है स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी और अगर कोविड की स्थिति बिगड़ती है तो स्कूल फिर से बंद हो सकते हैं.
अभिषेक मिश्रा