UP Board 12th Exam Datesheet 2022 Released: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड 12वीं की डेट शीट (UP Board exam datesheet 2022) जारी कर दी है. बोर्ड के अनुसार, 12वीं कक्षा की परीक्षा की शुरुआत 24 मार्च से होगी. जियोग्राफी की परीक्षा 26 मार्च को आयोजित की जाएगी. इसके बाद 28 मार्च को होम साइंस की परीक्षा का आयोजन होगा. वहीं, 30 मार्च को पेंटिंग/आर्ट का एग्जाम होना है.
इसके बाद एक अप्रैल को इकोनॉमिक्स की परीक्षा होगी. वहीं, 4 अप्रैल को कम्प्यूटर की परीक्षा आयोजित की जाएगी. फिर 6 अप्रैल को अंग्रेजी की परीक्षा का आयोजन होगा. 8 अप्रैल को केमिस्ट्री/हिस्ट्री की परीक्षा होगी. 11 अप्रैल को फिजिकल एजुकेशन, 13 अप्रैल को मैथ्स/बायोलॉजी, 15 अप्रैल को फिजिक्स, 18 अप्रैल को सोशियोलॉजी, 19 अप्रैल को संस्कृत, 20 अप्रैल को सिटिजन्स/सिविक्स की परीक्षा आयोजित की जाएगी. वहीं, 10वीं की परीक्षाओं की बात करें तो 24 मार्च से शुरू होकर 11 अप्रैल तक चलेगी. बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी यूपी बोर्ड के लिए लाखों स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया है.
इस साल यूपी बोर्ड के लिए 51 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया है, जिसमें से यूपी बोर्ड के 10वीं के लिए 27,83,742 स्टूडेंट्स हैं तो वहीं कक्षा 12वीं के लिए 23,91,841 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हैं. बता दें कि जो स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड की परीक्षाएं देने जा रहे हैं, वे डेटशीट को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से बिना किसी लॉगिन के डाउनलोड कर सकेंगे.
24 मार्च को हिंदी
26 मार्च जियोग्राफी
28 मार्च होम साइंस
30 मार्च पेंटिंग/आर्ट्स
1 अप्रैल इकोनॉमिक्स
4 अप्रैल कम्प्यूटर
6 अप्रैल इंग्लिश
8 अप्रैल केमिस्ट्री/हिस्ट्री
11 अप्रैल फिजिकल एजुकेशन
13 अप्रैल मैथ्स/बायो
15 अप्रैल फिजिक्स
18 अप्रैल सोश्योलॉजी
19 अप्रैल संस्कृत
20 अप्रैल सिटिजन सिविक्स
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते लंबे समय तक बंद रहे यूपी के स्कूल-कॉलेजों को पिछले महीने खोल दिया गया. बोर्ड ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि पहले ही बच्चों का काफी पढ़ाई का नुकसान हो चुका है. अब बोर्ड परीक्षाओं से पहले उन्हें एग्जाम पैटर्न की जानकारी होना जरूरी है जिसके लिए प्री-बोर्ड परीक्षाएं अनिवार्य हैं. प्री-बोर्ड एग्जाम भी ऑफलाइन मोड में बोर्ड परीक्षाओं के पैटर्न पर आयोजित की जाएंगी. बच्चों को अपने स्कूल में ही प्री-बोर्ड एग्जाम्स की पूरी जानकारी मिल जाएगी.
aajtak.in