UGC NET City Slip Out: 27 अगस्त को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा की सिटी स्लिप जारी, यहां करें चेक

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने 27 अगस्त को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा के लिए शहर सूचना पर्ची जारी कर दी है. परीक्षा में शामिल हेने वाले उम्मीदवार नीचे बताए तरीके से सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
UGC NET city intimation slip out now UGC NET city intimation slip out now

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 27 अगस्त को आयोजित होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 27 अगस्त को है, वे अपना शहर देखने के लिए ugcnet.nta.ac.in वेबसाइट पर जा सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट्स को एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

उम्मीदवार अपने पंजीकरण नंबर, जन्म तिथि और लॉगिन के समय दिए गए कैप्चा कोड की मदद से सिटी स्लिप देख सकेंगे. अगर स्लिप पर फोटो, हस्ताक्षर या अन्य कोई गड़बड़ी मिलती है तो इस इसे दोबारा डाउनलोड करें. UGC NET के लिए एडवांस्ड परीक्षा शहर की सूचना प्राप्त करने के लिए, उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा.

Advertisement

इन स्टेप्स को फॉलो कर डाउनलोड करें सिटी स्लिप-

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2- इसके बाद होमपेज पर, “एडवांस एग्जाम सिटी इंटिमेशन” लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा. जहां कैंडिडेट्स को अपना आवेदन नंबर, जन्म तिथि और दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करना होगा.
स्टेप 4- एक बार यह जानकारी सबमिट हो जाने के बाद, परीक्षा शहर की सूचना पर्ची प्रदर्शित की जाएगी.
स्टेप 5- उम्मीदवार फिर अपने रिकॉर्ड और भविष्य के संदर्भ के लिए सिटी स्लिप को कर सकते हैं.

CBT मोड में आयोजित होगी परीक्षा

उम्मीदवारों ध्यान दें कि जारी हुई परीक्षा शहर की सूचना UGC NET एडमिट कार्ड नहीं ह. यह उस शहर के बारे में प्रारंभिक जानकारी के देता है जहां परीक्षा केंद्र स्थित होगा. आधिकारिक हॉल टिकट बाद की तारीख में जारी किए जाएंगे. एनटीए यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित करेगा, जिसमें देश भर के विभिन्न शहरों में 83 विषय शामिल होंगे. यह परीक्षाएं 21 अगस्त से 4 सितंबर तक आयोजित की जाएगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement