UG-PG और रिसर्च स्कॉलर्स के लिए नीति आयोग में इंटर्नश‍िप का मौका, पढ़ें- पूरी डिटेल

यूजी पीजी और रिसर्च स्कॉलर्स के लिए इंटर्नश‍िप के लिए ऑनलाइन आवेदन की लिंक हर महीने की पहली से 10 तारीख के लिए खुलता है. एलिजिब‍िलिटी क्राइटेरिया समेत सभी डिटेल यहां दी जा रही है. जानिए- कैसे कर पाएंगे आवेदन.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 19 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

नीति आयोग की ओर से भारत और विदेश में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों/संस्थानों में रजिस्टर्ड स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों और रिसर्च स्कॉलर्स से आवेदन मांगे हैं. आवेदकों को नीति आयोग के वर्टिकल/सेल/डिवीजन के साथ मिलकर काम करने का अवसर मिलेगा. ऑनलाइन आवेदन लिंक हर महीने की पहली और दसवीं तारीख से खुला है. यह इंटर्नशिप पूरी तरह से नॉन पेड होगी. 

इंटर्नश‍िप के लिए मांगी ये योग्यता

Advertisement

आवेदक को भारत या विदेश में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान का रिकग्नाइज्ड छात्र होना चाहिए. इसके अलावा स्नातक आवेदक को चौथे सेमेस्टर या दूसरे वर्ष की लास्ट सेमेस्टर परीक्षा पूरी करनी चाहिए और 12 वीं कक्षा में कम से कम 85 प्रतिशत अंक प्राप्त करने चाहिए. 

वहीं पोस्ट-ग्रेजुएट छात्रों को अपनी प्रथम वर्ष या द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा पूरी करनी चाहिए और अपने स्नातक में 70 प्रतिशत से कम स्कोर नहीं करना चाहिए. वहीं,  शोध छात्र के स्नातक में 70 फीसदी से कम अंक नहीं होना चाहिए. 

इस लिंक से कर सकते हैं आवेदन 

अवधि

इंटर्नशिप की अवधि कम से कम छह सप्ताह होगी लेकिन छह महीने से अधिक नहीं होगी. 

अटेंडेंस 

अनुभव प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए इंटर्न को न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति बनाए रखनी होगी. उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम होने की स्थिति में इंटर्नशिप अवधि के लिए कोई विस्तार नहीं दिया जाएगा. 

Advertisement

इस लिंक से देखें पूरी डिटेल 

क्या होगा फायदा:

इंटर्न को नीति आयोग के काम से परिचित होने का मौका मिलेगा. इसके अलावा इंटर्न को भारत सरकार के कामकाज के बारे में जानने और नीति निर्माण में योगदान करने का अवसर मिलेगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement