यूपी में अभी नहीं खुलेंगे 8वीं तक के स्‍कूल, भीषण गर्मी के चलते इस डेट तक बढ़ी समर वेकेशन

UP School Closed: उत्तर प्रदेश सरकार ने चिलचिलाती गर्मी को देखते हुए अभी स्कूल बंद रखने का फैसला किया है. पिछले नोटिस के अनुसार, स्कूल 27 जून को फिर से खुलने वाले थे, लेकिन अब नया आदेश जारी होने के बाद, स्‍कूल की घंटियां एक सप्‍ताह बाद से सुनने को मिलेंगी.

Advertisement
UP Summer Vacation UP Summer Vacation

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 26 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

UP School Closed: यूपी में जारी मौसम की मार को देखते हुए गर्मी की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं. राज्‍य शिक्षाविभाग ने सभी संबद्ध स्‍कूलों में समर वेकेशन अब 02 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिए गए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने चिलचिलाती गर्मी को देखते हुए अभी स्कूल बंद रखने का फैसला किया है. पिछले नोटिस के अनुसार, स्कूल 27 जून को फिर से खुलने वाले थे, लेकिन अब नया आदेश जारी होने के बाद, स्‍कूल की घंटियां एक सप्‍ताह बाद से सुनने को मिलेंगी. स्‍कूल अब 03 जुलाई से दोबारा खुल सकेंगे. यह निर्णय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में एक बैठक में लिया गया.

Advertisement

राज्य के सरकारी और प्राइवेट दोनों स्कूलों को समर वेकेशन की संशोधित डेट्स का पालन करना जरूरी है. उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को 02 जुलाई तक स्कूल बंद रखने का निर्देश दिया है.

उत्तर प्रदेश और देश के कई अन्य क्षेत्रों में भीषण गर्मी पड़ रही है. बच्चों को राहत देने और लू लगने की आशंका से बचाने के लिए यूपी सरकार ने गर्मी की छुट्टियां बढ़ा दी हैं. यह दूसरी बार है जब उत्तर प्रदेश ने ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाया है. स्कूल 15 जून को फिर से खुलने वाले थे, लेकिन इसकी डेट बढ़ाकर पहले 25 जून की गई और अब 02 जुलाई कर दी गई है.

आधिकारिक आदेश में यह भी कहा गया है कि स्कूल दोबारा खोलने से पहले शौचालयों की पर्याप्त सफाई, पीने के पानी की सुविधा और छात्रों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए. इसके अलावा, यूपी सरकार के आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि परिषद के तहत संचालित मान्यता प्राप्त स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों के संबंध में निर्णय लेने के लिए एक स्कूल प्रबंधन समिति को अधिकार होगा.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement