Patna Protest: 'वोट दे बिहारी, नौकरी ले बाहरी', जानिए क्या है डोमिसाइल विवाद, जो सड़कों पर उतरे हजारों छात्र

Patna Protest: पटना में सैकड़ों छात्र आज मुसल्लमपुर हाट और भीखना पहाड़ी होते हुए मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने निकले हैं. इस आंदोलन का मुख्य उद्देश्य सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में बिहार के मूल निवासियों के लिए डोमिसाइल नीति लागू करना है.

Advertisement
पटना में डोमिलाइस की मांग को लेकर प्रदर्शन पटना में डोमिलाइस की मांग को लेकर प्रदर्शन

अनिकेत कुमार / रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 05 जून 2025,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

Patna Protest: बिहार की राजधानी पटना में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को लेकर छात्रों का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा है. छात्रों की मांग है कि प्राइमरी एजुकेशन में 100% और सरकारी नौकरियों में 90% डोमिसाइल सर्टिफिकेट लागू होना चाहिए, जैसा कि पड़ोसी राज्यों में होता है. अभ्यर्थी हाथ में 'वोट दे बिहार और नौकरी ले बाहरी, अब ये नहीं चलेगा' का पोस्ट लेकर डोमिसाल नीति लागू करने की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

छात्र नेता दिलीप कुमार के नेतृत्व में हजारों छात्र आज मुसल्लमपुर हाट और भीखना पहाड़ी होते हुए मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने निकले हैं. इस आंदोलन का मुख्य उद्देश्य सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में बिहार के मूल निवासियों के लिए डोमिसाइल नीति लागू करना है. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है.

'वोट दे बिहारी, नौकरी ले बाहरी'
छात्र नेता दिलीप कुमार का कहना है कि बिहार में सरकारी नौकरियों पर पहला हक बिहारी युवाओं का होना चाहिए. युवाओं के साथ नाइंसाफी हो रही है और उनके हक की नौकरी दूसरे राज्य के अभ्यर्थी ले रहे हैं, जबकि पड़ोसी राज्य झारखंड और उत्तर प्रदेश अपने यहां डोमिसाइल लागू किए हुए है जिसके कारण यहां के छात्रों को वहां नौकरी नहीं मिल रही और दूसरे राज्यों के युवा बिहार में आकर नौकरी ले रहे हैं.

Advertisement

तेजस्वी यादव को घेरा
उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ताधारी दल और विपक्षी पार्टियां डोमिसाइल नीति की मांग को सत्ता में आने पर भूल जाती हैं. खासकर, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने 2020 के विधानसभा चुनाव में 85% डोमिसाइल नीति लागू करने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने पर इसे लागू नहीं किया गया.

पटना कॉलेज से शुरू हुआ आंदोलन
पटना कॉलेज में सुबह हजारों छात्र जुटे और वहां से मार्च शुरू किया. छात्रों का इरादा मुसल्लमपुर हाट, भीखना पहाड़ी होते हुए सीएम आवास तक पहुंचने का है. दिलीप कुमार ने बिहार के सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के छात्रों से इस प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है. पटना पुलिस ने प्रदर्शन को नियंत्रित करने के लिए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात किए हैं. इससे पहले भी दिलीप कुमार को बीपीएससी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद उन्हें जमानत मिली थी.

हरकत में आया प्रशासन
प्रशासन ने अब इस प्रदर्शन को समाप्त करने के लिए पांच लोगों का डेलिगेशन बनाकर आला अधिकारियों से मुलाकात करवाने के लिए ले गए हैं, जिसके बाद प्रदर्शन अब शांत पड़ गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement