बिहार में खुलेआम नकल के वीडियो ने शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है. वीडियो में छत पर छात्र-छात्राओं की भीड़ नजर आ रही है, कुछ छात्र आधे बैठकर और कुछ आधे लेटकर खुलेआम नकल कर रहे हैं. छात्र सामने मोबाइल फोन, किताबें और नोट्स रखकर पेपर लिख रहे हैं. जिनके पास ये चीजें नहीं वे साथियों के साथ बैठकर ग्रुप में नकल कर रहे हैं.
दरअसल, यह मामला भागलपुर के नवगछिया का है. जहां भागलपुर यूनिवर्सिटी में बीए के सेमेस्टर एग्जाम चल रहे हैं. बीए पार्ट-1 परीक्षा के दौरान शिक्षक की मौजूदगी में नकल की ये तस्वीरें हैरान करने वाली हैं. मानो शिक्षक ने सभी छात्र-छात्राओं को फर्स्ट डिवीजन से पास कराने की ठेका लिया है, चाहे इसके लिए कुछ भी करना पड़े.
परीक्षा के दौरान आलम ये है कि छात्र आराम से छत पर गुनगुनी धूप में बैठकर, कान में ईयरफोन लगाकर गूगल असिस्टेंट से सवाल पूछ रहे हैं और जवाब मोबाइल की स्क्रीन पर आते ही उसे आंसर-शीट पर उतार रहे हैं. छात्र खुलेआम छत पर बैठकर टीचर के सामने नकल कर रहे हैं. इस दौरान कुछ छात्र आधा बैठकर तो कुछ आधे लेटकर परीक्षा दे रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार नवगछिया के बनारसी लाल वाणिज्य कॉलेज के स्टूडेंट्स का सेंटर बनाया गया है. स्नातक पार्ट वन की परीक्षा 8 जनवरी से शुरू हुई थी, जो 16 जनवरी तक चलेगी.
बता दें कि बिहार में यूनिवर्सिटी परीक्षा में खुलेआम नकल का ये पहला मामला नहीं है. चार महीने पहले (सितंबर में) मुंगेर यूनिवर्सिटी के बीए पार्ट टू पेपर में भी ऐसा ही नकल का मामला सामने आया था. मुंगेर जिले के दो परीक्षा केंद्रों पर छात्र परीक्षा के दौरान कॉलेज की छत पर और क्लास रूम के बाहर की गैलरी में बैठकर पेपर लिखते नजर आए थे.
फोटो पर क्लिक करके देखें नकल की तस्वीरें
कोई छात्र प्लास्टिक की टेबल पर बैठकर पेपर लिख रहा था तो कोई कुर्सी पर पेपर रखकर पेपर लिखता हुआ नजर आया. इस बीच एनसीसी की कुछ कैडेट्स परीक्षार्थियों के बीच खड़े होकर नजर रखते हुए दिखाई दिए थे. परीक्षा के दौरान की छात्रों की कुछ फोटो और वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं.
aajtak.in