रांची के शुभम ने पाया Amazon में 1.15 करोड़ का पैकेज, लोगों ने बताया 'सॉफ्टवेयर के धोनी'

Success Story: शुभम राज का चयन 1.15 करोड़ के पैकेज के साथ अमेजन कंपनी के बरलिन आफिस के लिए साफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के रूप में हुआ है. इससे पहले 2021 में  शुभम राज का चयन विश्वस्तरीय प्रतियोगिता 'गूगल समर ऑफ कोड (GSOC)-2021' के लिए भी हुआ था.

Advertisement
Shubham Raj Shubham Raj

सत्यजीत कुमार

  • रांची,
  • 21 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:32 PM IST

Success Story: झारखंड के रांची जैसे छोटे जगहों से भी यहां के टैलेंट अलग-अलग क्षेत्रों में बुलंदियों को छू रहे हैं और सफलता का परचम लहरा रहे हैं. यहां के शुभम राज ने Amazon Berlin में बतौर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के रूप में ऑफर लेकर अपनी पहचान सॉफ्टवेयर सेंसेशन के रूप में बना ली है. उन्‍हें कोडिंग और अल्गोरिथिम में महारथ हासिल है जिसका लोहा Google ने भी माना है. उनका चयन विश्वस्तरीय प्रतियोगिता गूगल समर ऑफ कोड GSOC -2021 में भी हो चुका है. Amazon से 1.15 करोड़ का पैकेज पाने पर शुभम के परिजन तो खुश हैं ही, पड़ोसी भी फूले नही समा रहे हैं. पड़ोसियों का कहना है कि 'सॉफ्टवेयर के धोनी' के बगल में रहने से वे गर्व महसूस कर रहे हैं.

Advertisement

रांची अरगोड़ा के निवासी मदन सिंह एवं रीना सिंह के घर जश्न का माहौल है और पड़ोसी बधाई देने पहुंच रहे हैं. बेटे शुभम राज का चयन 1.15 करोड़ के पैकेज के साथ अमेजन कंपनी के बरलिन आफिस के लिए साफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के रूप में हुआ है. इससे पहले 2021 में  शुभम राज का चयन विश्वस्तरीय प्रतियोगिता 'गूगल समर ऑफ कोड (GSOC)-2021' के लिए भी हुआ था जिसके बाद वे खुद कहते हैं कि उनके करियर की राह आसान हो गई. 

शुभम ने JVM Shyamali रांची से 12वीं की है. अब वह IIT Agartala में फाईनल परीक्षा देने के बाद अमेजन कंपनी में अपना योगदान देंगे. शुभम ने कक्षा 11वीं से ही कोडिंग पर कार्य करने का अभ्यास शुरू कर दिया था. उनकी माता रीना सिंह कहती हैं कि पुत्र ने उनकी ज़िंदगी को खुशियों से भर दिया है. ऐसा खुशियों भरा दिन उन्‍होंने ज़िंदगी के सफर में अबतक नही देखा था. पड़ोस के लोग भी मिठाई बांट रहे हैं और बेहद खुश हैं. 

Advertisement

पड़ोसी बताते हैं कि वाकई शुभम के मेहनत ने उसे 'सॉफ्टवेयर का धोनी' बना दिया हैदूसरे राज्‍य के लोग भी उसे उसकी सॉफ्टवेयर पर पकड़ के लिए जानते हैं. उनकी इस सफलता से इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले कई एस्पिरेन्ट्स को मोटिवेशन मिलेगा और मनोबल बढ़ेगा की छोटे जगह से भी बड़े सपनों को साकार किया जा सकता है.

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement