प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के दौरान एग्जाम स्ट्रेस को कम करने को लेकर कई टिप्स दे चुके हैं. माता-पिता को भी बच्चों पर ज्यादा दबाव डालने से मना किया जाता है. बावजूद इसके एग्जाम और रिजल्ट का स्ट्रेस बच्चों की जान ले रहा है. ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट का है, जहां इको विलेज 3 सोसाइटी में 7वीं क्लास के एक छात्र ने 22वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. परिजनों ने गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. छात्र का एग्जाम रिजल्ट गुरुवार को आने वाला था.
बिसरख कोतवाली प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि इको विलेज तीन सोसाइटी में म्यूजिक टीचर जितेंद्र कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं. जितेंद्र का 14 साल का बेटा अंश नारायण सातवीं कक्षा का छात्र है.
बुधवार की शाम अंश सोसायटी की 22वीं मंजिल पर गया और वहां से छलांग लगा दी. छात्र ग्राउंड फ्लोर पर लगी रेलिंग से टकराकर नीचे गिरा और बुरी तरह से घायल हो गया. परिजन उसे नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बिसरख थाना प्रभारी ने फोन पर इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि जितेंद्र कुमार के दो बच्चे हैं, जिसमे अंश नारायण उनका बड़ा बेटा था. उनकी एक छोटी बेटी है. शुरुआती जांच में अंश नारायण ने हाल में ही सातवीं कक्षा की परीक्षा दी थी और आज उसका रिजल्ट आना था, आशंका जताई जा रही है कि पढ़ाई के तनाव के कारण 7वीं के छात्र ने यह कदम उठाया है. थाना प्रभारी का कहना है कि अभी सुसाइड के कारण स्पष्ट नहीं है. परिवार वाले भी अभी कुछ नहीं बता पा रहे हैं. बता दें अभी कुछ ही दिन पहले ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ही एक सोसाइटी में बोर्ड के एग्जाम सही न जाने पर एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी.
अरुण त्यागी