यूपी: फीस जमा नहीं होने पर बच्‍चों को पूरे दिन स्‍कूल के बाहर खड़ा रखा, परीक्षा भी छूटी

बच्‍चों के स्‍कूल के बाहर खड़े होकर रोने का एक वीडियो वायरल हुआ है. बच्‍चे परीक्षा देने स्‍कूल पहुंचे थे मगर उन्‍हें परीक्षा नहीं देने दी गई. आरोप है कि बच्‍चों को पूरे दिन के लिए स्‍कूल के बाहर खड़ा रखा गया. यहां पढ़िए क्या है पूरा मामला.

Advertisement
Unnao School Unnao School

विशाल सिंह चौहान

  • उन्‍नाव,
  • 18 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

उत्तर प्रदेश के जिला उन्नाव में एक प्राइवेट स्‍कूल के प्रबंधक ने बच्चों की फीस ना जमा होने पर स्‍कूल से बहार निकाल दिया. फीस न मिलने पर स्कूल वालों ने बच्चों को पूरे दिन स्कूल के बाहर खड़ा रखा और बच्चों को पेपर भी नहीं देने दिया. बच्चे स्कूल के बहार खड़े रोते रहे जिसके बाद परिजनों ने प्रबंधक पर स्‍कूल में बदहाल व्यवस्था का आरोप लगाया है.

Advertisement

बच्‍चे परीक्षा देने स्‍कूल पहुंचे थे मगर उन्‍हें परीक्षा भी नहीं देने की गई. बच्‍चों के स्‍कूल के बाहर खड़े होकर रोने का वीडियो वायरल हुआ है. बाहर खड़े एक बच्चे ने बताया कि स्कूल की फीस न जमा होने पर स्कूल के बाहर पूरा दिन खड़ा रखा गया है. पूरा मामला उन्नाव के बांगरमऊ बाल विद्या मंदिर का है. 

एक बच्‍ची ने रोते हुए बताया कि फीस जमा नहीं होने के कारण उन्‍हें स्‍कूल में नहीं घुसने दिया गया. बच्‍ची ने बताया कि पूरे दिन के लिए उन्‍हें बाहर ही खड़ा रखा गया और परीक्षा भी नहीं देने दी गई. बच्‍चों के अभिभावकों का कहना है कि स्‍कूल का यह रवैया बेहद खराब है. बच्‍चों को दिन भर स्‍कूल के बाहर खड़ा रखना एकदम गलत कदम है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement