उत्तर प्रदेश के जिला उन्नाव में एक प्राइवेट स्कूल के प्रबंधक ने बच्चों की फीस ना जमा होने पर स्कूल से बहार निकाल दिया. फीस न मिलने पर स्कूल वालों ने बच्चों को पूरे दिन स्कूल के बाहर खड़ा रखा और बच्चों को पेपर भी नहीं देने दिया. बच्चे स्कूल के बहार खड़े रोते रहे जिसके बाद परिजनों ने प्रबंधक पर स्कूल में बदहाल व्यवस्था का आरोप लगाया है.
बच्चे परीक्षा देने स्कूल पहुंचे थे मगर उन्हें परीक्षा भी नहीं देने की गई. बच्चों के स्कूल के बाहर खड़े होकर रोने का वीडियो वायरल हुआ है. बाहर खड़े एक बच्चे ने बताया कि स्कूल की फीस न जमा होने पर स्कूल के बाहर पूरा दिन खड़ा रखा गया है. पूरा मामला उन्नाव के बांगरमऊ बाल विद्या मंदिर का है.
एक बच्ची ने रोते हुए बताया कि फीस जमा नहीं होने के कारण उन्हें स्कूल में नहीं घुसने दिया गया. बच्ची ने बताया कि पूरे दिन के लिए उन्हें बाहर ही खड़ा रखा गया और परीक्षा भी नहीं देने दी गई. बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि स्कूल का यह रवैया बेहद खराब है. बच्चों को दिन भर स्कूल के बाहर खड़ा रखना एकदम गलत कदम है.
विशाल सिंह चौहान