Schools Closed: ठंड के चलते स्कूलों की छुट्टियां बढ़ीं, 14 जनवरी तक बंद हुए नोएडा-ग्रेटर नोएडा के स्कूल

Noida Schools Closed Latest Update: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में घने कोहरे और ठंड के मौसम की स्थिति के बीच बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नोएडा-ग्रेटर नोएडा के स्कूलों में छुट्टियां बढ़ी दी हैं. पहले कक्षा 8वीं तक के स्कूलों में 06 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया, जिसे बढ़ाकर अब 14 जनवरी कर दिया गया है.

Advertisement
शीतलहर और ठंड के बीच 14 जनवरी तक बंद रहेंगे नोएडा-ग्रेटर नोएडा के स्कूल (सांकेतिक फोटो:बीटी) शीतलहर और ठंड के बीच 14 जनवरी तक बंद रहेंगे नोएडा-ग्रेटर नोएडा के स्कूल (सांकेतिक फोटो:बीटी)

भूपेन्द्र चौधरी

  • नोएडा,
  • 06 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

Noida Schools Closed Latest Update: गौतम बौद्ध नगर प्रशासन ने शनिवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूलों को घने कोहरे और ठंड के मौसम की स्थिति के मद्देनजर स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी हैं. अब कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल अब 15 जनवरी (सोमवार) को खुलेंगे. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार द्वारा जारी यह आदेश राज्य बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी और अन्य द्वारा मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों पर लागू है.

Advertisement

8वीं तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद
घने कोहरे एवं अत्यधिक ठंड के दृष्टिगत जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जनपद में संचालित सभी बोर्ड (सीबीएसई/आईसीएसई आईबी, यूपी बोर्ड एवं अन्य) से सम्बद्ध विद्यालय (कक्षा नर्सरी से 8 तक) गौतम बौद्ध नगर में 14 जनवरी तक छुट्टी रहेगी. पंवार ने कहा, "आदेश का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए."

इन स्टूडेंट्स के लिए बदला स्कूल रिपोर्टिंग टाइम
शिक्षा विभाग ने कक्षा 8वीं तक के छात्रों के लिए 8 दिन की छुट्टी का ऐलान किया है, जबकि कक्षा 9 से 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल रिपोर्टिंग का समय बदला है. जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) धर्मवीर सिंह ने कहा कि इस अवधि के दौरान कक्षा 9-12 का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा. 

Advertisement

शीतलहर और कोहरे की चेतावनी
दरअसल, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट तक गिर गया है. गौतम बौद्ध नगर में शनिवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और अगले छह दिनों में 9 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए शीतलहर और कोहरे की चेतावनी जारी की है, जिसमें गौतम बौद्ध नगर भी शामिल है. आईएमडी ने एक उप-विभागीय चेतावनी में कहा कि शनिवार और रविवार को कोहरे के साथ शीत लहर की स्थिति की संभावना है, इसके बाद मंगलवार को आंधी, बिजली, तूफान और कोहरे की स्थिति बन सकती है.

बता दें कि इससे पहले बढ़ती ठंड के बीच गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने सभी स्कूल में नर्सरी से 8वीं तक के बच्चों के लिए 03 से 06 जनवरी तक के लिए छुट्टी घोषित की थी. अब इसे बढ़ाकर 14 जनवरी तक कर दिया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement