सरकारी नौकरी: उत्तर प्रदेश में 40 हजार से ज्यादा पदों पर वेकेंसी, जल्द शुरू होगी होमगार्ड भर्ती

इसमें होमगार्ड की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) कराने की सिफारिश की गई है. उन्हें आपदा मित्र बनाने के लिए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों के नियमों को भी शामिल करने का सुझाव दिया गया है. साथ ही स्वतंत्र भर्ती बोर्ड बनाने की सिफारिश भी की गई है. बता दें कि होमगार्ड में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिसकी वजह से जल्द भर्ती होनी है.

Advertisement
Homeguard Recruitment 2025 Homeguard Recruitment 2025

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 08 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:48 AM IST

Uttar Pradesh Home Guard Bharti 2025: उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से एक बड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रही है. जल्द ही राज्य में 44  हजार होमगार्ड स्वयं सेवकों की भर्ती की जाएगी. इस भर्ती में 20 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे, जिससे प्रदेश की कानून व्यवस्था में महिलाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की जा सकेगी.

Advertisement

होमगार्ड विभाग ने इस भर्ती के लिए विस्तृत नियमावली तैयार कर ली है, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शासन को भेजा गया है. जैसे ही राज्य कैबिनेट से मंजूरी मिलती है, भर्ती प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू कर दी जाएगी. 

पहले चरण में 22,000 पदों पर होगी भर्ती

इस बड़े भर्ती अभियान को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा. पहले चरण में लगभग 22,000 होमगार्ड स्वयंसेवकों की भर्ती की जाएगी. इस चरण में भी 20% पद महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित होंगे. यह पहली बार है जब इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं को होमगार्ड सेवा में अवसर मिलेगा.

पहली बार बनेगी लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट की प्रक्रिया

अब तक होमगार्ड की भर्ती के लिए कोई ठोस नियमावली नहीं थी, लेकिन अब इसमें पारदर्शिता और योग्यता सुनिश्चित करने के लिए लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़ आदि) को अनिवार्य किया गया है.  इसके साथ ही यह भी सुझाव दिया गया है कि होमगार्ड को "आपदा मित्र" के रूप में प्रशिक्षित किया जाए, जिसके लिए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मानकों को भी नियमावली में शामिल किया गया है.

Advertisement

स्वतंत्र भर्ती बोर्ड बनाने का प्रस्ताव

भर्ती प्रक्रिया की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए स्वतंत्र भर्ती बोर्ड गठित करने की भी सिफारिश की गई है. इससे न केवल भर्ती प्रक्रिया तेज होगी, बल्कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या भ्रष्टाचार की संभावना को भी समाप्त किया जा सकेगा.

रिक्त पदों की भरपाई समय की मांग

जानकारी के मुताबिक कि होमगार्ड विभाग में सेवानिवृत्त कर्मियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे कई पद खाली हो गए हैं. ऐसे में यह भर्ती न केवल युवाओं को रोजगार देगी बल्कि राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत करेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement