RRB JE Recruitment 2024: आवेदकों को आज से मिली ये सुविधा, छूटा मौका तो रद्द हो सकती है उम्मीदवारी

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की तरफ से आज से जूनियर इंजीनियर के पदों के लिए आवेदन में सुधार की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. इस भर्ती अभियान के जरिए रेलवे में कुल 7951 जेई पद भरे जाएंगे.

Advertisement
RRB Junior Engineer Recruitment correction window RRB Junior Engineer Recruitment correction window

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

RRB Junior Engineer Recruitment 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) में जिन उम्मीदवारों ने जूनियर इंजीनियर पद के लिए आवेदन किया है, उनके लिए बोर्ड ने जरूरी नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार, जूनियर इंजीनियर के पदों के लिए आवेदन में सुधार की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. जिन कैंडिडेट्स को अपने आवेदन फॉर्म में बदलाव करने हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. बता दें कि इस भर्ती अभियान के जरिए रेलवे में कुल 7951 जेई पद भरे जाएंगे. आइए जानते हैं आवेदन फॉर्म में करेक्शन कैसे करें.

Advertisement

फॉर्म में करेक्शन के लिए देना होगा इतना शुल्क

आवेदन पत्र में किसी भी तरह का बदलाव करने के लिए आपको 250 रुपये का शुल्क देना होगा. याद रखें यह शुल्क वापस नहीं दिया जाएगा. फॉर्म में करेक्शन करने के लिए 8 सितंबर तक का समय दिया गया है. आरआरबी के आधिकारिक नोटिस के अनुसार, अगर आपको 'खाता बनाएं' फॉर्म (ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के साथ) और चुने गए आरआरबी में भरे गए विवरण के अलावा किसी अन्य जानकारी में बदलाव करना है, तो आपको हर बदलाव के लिए 250 रुपये का शुल्क देना होगा. 

CBT मोड में होंगी परीक्षाएं

नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती अभियान के जरिए रेलवे में जूनियर इंजीनियर के पदों को भरा जाएगा. रेलवे में जूनियर इंजीनियर के लिए भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में होनी है. सबसे पहले चरण 1 और चरण 2 कंप्यूटर आधारित परीक्षाएं हैं - सीबीटी 1 और सीबीटी 2. इसके बाद दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया मेडिकल परीक्षा के बाद की जाती है. मेरिट लिस्ट उम्मीदवारों के फाइनल नंबरों के आधार पर तैयार की जाएगी.

Advertisement

Railway Vacancy: वैकेंसी डिटेल्स
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जिन 7951 पदों पर भर्तियों के आवेदन मांगे गए हैं. इनमें 17 पद केमिकल सुपरवाइजर/ रिसर्च एंड मेटालर्जिकल सुपरवाइज़र/ रिसर्च के हैं जो कि केवल आरआरबी गोरखपुर के लिए हैं. बाकी 7934 पदों में विभीन्न आरआरबी के जूनियर इंजीनियर, डिपो मैटेरियल सुप्रीटेंडेंट एंड केमिकल एंड मेटालर्जिकल असिस्टेंट शामिल हैं. इन पदों पर परीक्षा CBT मोड में ली जाएगी. 

RRB Junior Engineer Recruitment 2024: इस तरह करें संशोधन

स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवारों को संबंधित आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर JE भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: फिर उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां उन्हें जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे.
स्टेप 4: सबमिट पर क्लिक करें और आपका आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसके बाद आवेदन फॉर्म की जांच करें और आवश्यक बदलाव करें.
स्टेप 6: फिर अभ्यर्थी सबमिट पर क्लिक करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
स्टेप 7: इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड करें.
स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार आगे की आवश्यकता के लिए हार्ड कॉपी रख लें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement