RBSE 10th-12th Exam Postpone: राजस्‍थान में 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित, 8, 9, 11वीं के स्टूडेंट्स होंगे प्रमोट

JAIPUR: BIG DECISION BY CM RAJASTHAN: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित की गई हैं. 8वीं, 9वीं और 11वीं के विद्यार्थी अगली कक्षा में प्रमोट होंगे.

Advertisement
प्रतीकात्‍मक फोटो (Getty) प्रतीकात्‍मक फोटो (Getty)

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 14 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

राजस्‍थान बोर्ड (RBSE Board Exam) परीक्षाओं को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा फैसला आया है. सीबीएसई के फैसले के बाद राजस्‍थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं.

वहीं सरकार ने 8वीं, 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट करने का फैसला लिया है. सरकार ने यह फैसला कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लिया है.

Advertisement

इस साल राजस्थान बोर्ड की दसवीं और 12वीं की परीक्षाएं 6 मई से शुरू होनी थीं. RBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 (RBSE 10th, 12th Exam 2021 Time Table) का टाइम टेबल पहले ही जारी कर दिया था. बोर्ड परीक्षा में इस साल लगभग 16.40 लाख छात्र राजस्थान बोर्ड 2021 में हिस्‍सा लेने वाले थे.

एक द‍िन पहले मंगलवार को राज्‍य में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को ध्‍यान में रखते हुए राजस्‍थान शिक्षा विभाग ने कक्षा 6 और 7 के छात्रों को बगैर एग्‍जाम के प्रोमोट करने का फैसला लिया है. राज्‍य के स्‍कूल शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने घोषणा की है कि COVID-19 की स्थिति को देखते हुए कक्षा 6 और 7 की परीक्षा आयोजित किए बगैर छात्रों को अगले क्‍लास में प्रमोट कर दिया जाएगा. उन्‍होंने अपने ट्वीट में कहा, "छात्रों के हित में एक बड़ा फैसला लेते हुए, शिक्षा विभाग ने कक्षा 6 और 7 के छात्रों को प्रमोट करने का फैसला किया है."

Advertisement

शिक्षामंत्री द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, छात्रों को उनके 'सोशल मीडिया इंटरफेस फॉर लर्निंग एंगेजमेंट (SMILE)', 'SMILE 2' और 'आओ घर से सीखें' कार्यक्रम के तहत किए गए मूल्यांकन के आधार पर प्रमोट किया जाएगा. छात्रों को 15 अप्रैल को अगली क्‍लास के लिए प्रमोट किया जाएगा. छात्रों की अब और कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. 

बता दें क‍ि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश भर में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी है, जबकि 12वीं की परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया गया है.

इस फैसले के ऐलान से पहले 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शिक्षा मंत्रालय (Education Ministry) व सीबीएसई के अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय शिक्षा सचिव, प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव तथा अन्य शीर्ष अधिकारियों ने शिरकत की थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement