PPC 2024: 'मैं 'परीक्षा पे चर्चा' के लिए बेहद उत्सुक हूं...', PM मोदी कल करोड़ों स्टूडेंट्स को देंगे एग्जाम टिप्स

Pariksha Pe Charcha 2024 Time: पीएम मोदी ने 'परीक्षा पे चर्चा' 2024 से पहले छात्र-छात्राओं का उत्साह बढ़ाया है. उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट (पहले ट्विटर) के माध्यम से स्टूडेंट्स को परीक्षा को लेकर होने वाली निराशा को अवसर में बदलने के लिए प्रेरित किया है.

Advertisement
Pariksha Pe Charcha 2024 Pariksha Pe Charcha 2024

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST

Pariksha Pe Charcha 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी बोर्ड परीक्षा (Board Exam) 2024 से पहले देशभर के 10वीं और 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स के तनाव को कम करने के लिए 'परीक्षा पे चर्चा' करते हैं. इस साल परीक्षा पे चर्चा का आयोजन 29 जनवरी 2024 को दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत मंडपम में किया जाएगा. इस दौरान पीएम मोदी स्टूडेंस्ट, टीचर्स और पेरेंट्स के साथ बोर्ड परीक्षा से पहले होने वाले तनाम और डर को कम करने के लिए कल सुबह 11 बजे बातचीत करेंगे व टिप्स शेयर करेंगे. इस बार पीएम मोदी 7वीं बार 'परीक्षा पे चर्चा' करने जा रहे हैं.

Advertisement

पीएम मोदी ने 'परीक्षा पे चर्चा' 2024 से पहले छात्र-छात्राओं का उत्साह बढ़ाया है. उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट (पहले ट्विटर) के माध्यम से स्टूडेंट्स को परीक्षा को लेकर होने वाली निराशा को अवसर में बदलने के लिए प्रेरित किया है. उन्होंने लिखा, '29 जनवरी प्रातः 11 बजे!, मैं परीक्षा के तनाव को दूर करने के तरीकों पर सामूहिक रूप से रणनीति बनाने के लिए #ExamWarriors की सबसे यादगार सभा 'परीक्षा पे चर्चा' का उत्सुकता से इंतजार कर रहा हूं. आइए उन परीक्षा निराशाओं को अवसरों की खिड़की में बदल दें...'

पीएम मोदी ने एक्स पर एक लिंक शेयर किया है जिसमें स्टूडेंट्स, पेरेंट्स और टीचर्स के लिए अलग-अलग जरूरी टिप्स दिए गए हैं. लिंक पर क्लिक करने पर 'https://www.narendramodi.in/parikshapecharcha' वेबसाइट खुल जाएगी. होम पेज पर स्टूडेंट्स, पेरेंट्स और टीचर्स के लिए अलग-अलग टिप्स के वीडियो, इमेज और टेक्स्ट के जरिये बोर्ड परीक्षा टिप्स शेयर किए गए हैं. अगर आप भी टिप्स पाना चाहते हैं तो यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

Advertisement

कहां देख सकते हैं प्रोगाम?
परीक्षा पे चर्चा का सीधा प्रसारण डीडी नेशनल, डीडी न्यूज, डीडी इंडिया, प्रमुख निजी चैनलों के साथ पीएम मोदी के यूट्यूब चैनल @Narendra Modi पर भी प्रसारित किया जाएगा. इसके साथ ही, हाल ही में यूजीसी ने भी हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट को संबंधित संस्थानों में प्रोगाम दिखाने के लिए कहा है. 

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'परीक्षा पे चर्चा' के सातवें संस्करण की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कहा, "मौजूदा 7वें संस्करण में MyGov पोर्टल पर 2.26 करोड़ रजिस्ट्रेशन दर्ज किए गए हैं, जो देशभर में छात्रों के बीच व्यापक उत्साह को दर्शाता है." स्टूडेंट्स के अलावा 14.93 लाख टीचर्स और 5. 69 लाख पेरेंट्स ने इस प्रोगाम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 11 दिसंबर 2023 से 12 जनवरी 2024 तक चले थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement