Advertisement

PM Modi DU Visit LIVE: DU में PM मोदी का भाषण खत्‍म होते ही लगे 'जय श्री राम' के नारे

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 30 जून 2023, 12:31 PM IST

PM Modi DU Visit LIVE: प्रधानमंत्री आज दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के शताब्‍दी समारोह में शामिल हो रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री दिल्ली विश्वविद्यालय के कंप्यूटर सेंटर और प्रौद्योगिकी संकाय के भवन और विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में बनने वाले अकादमिक ब्लॉक की आधारशिला रखेंगे.

PM Modi in Delhi University

PM Modi DU Visit LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 30 जून को दिल्ली यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह में भाग ले रहे हैं. प्रधानमंत्री दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के शताब्‍दी समारोह में शामिल हो रहे हैं. इस दौरान सभी स्‍टूडेंट्स के लिए अटेंडेंस अनिवार्य की गई है.

कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री दिल्ली विश्वविद्यालय के कंप्यूटर सेंटर और टेक्‍नोलॉजी सेंटर के भवन और विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में बनने वाले अकादमिक ब्लॉक की आधारशिला रखेंगे.

दिल्ली विश्वविद्यालय की स्थापना 1 मई 1922 को हुई थी. पिछले 100 वर्षों में, विश्वविद्यालय का काफी विकास और विस्तार हुआ है और अब इसमें 86 विभाग, 90 कॉलेज, 6 लाख से अधिक छात्र हैं.

12:30 PM (2 वर्ष पहले)

लगे जय श्री राम के नारे

Posted by :- Raviraj Verma

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में देश के युवाओं को भारत का भविष्‍य बताया. प्रधानमंंत्री का संबोधन खत्‍म होते ही डीयू के आयोजन परिसर में 'जय श्री राम' के नारे गूंजने लगे.

12:20 PM (2 वर्ष पहले)

AI को लेकर कही ये बड़ी बात

Posted by :- Raviraj Verma

पीएम मोदी ने कहा, 'AI और VR अब साइंस फिक्‍शन नहीं, हमारे जीवन का हिस्‍सा हैं. ड्राइविंग से लेकर सर्जरी तक, सभी कुछ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संभव हो रहा है.'

12:16 PM (2 वर्ष पहले)

देश में स्‍टार्टअप को लेकर पीएम मोदी ने कही ये बात

Posted by :- Raviraj Verma

हमारे एजुकेशन इंस्टिट्यूट्स दुनिया में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं. इसके पीछे सबसे बड़ी गाइडिंग फोर्स है भारत की युवा शक्ति. एक समय था जब स्‍टूडेंट्स किसी इंस्टिट्यूट में एडमिशन से पहले केवल प्‍लेसमेंट को प्राथमिकता देते थे. युवा अब कुछ नया करना चाहता है. 2014 से पहले देश में कुछ सौ स्‍टार्टअप थे. अब भारत में स्‍टार्टअप की संख्‍या 1 लाख पार कर गई है.

12:10 PM (2 वर्ष पहले)

प्रधानमंत्री मोदी ने कही ये बड़ी बात

Posted by :- Raviraj Verma

कभी डीयू में केवल 3 कॉलेज थे, आज 90 से ज्‍यादा हैं. कभी भारत की इकॉनमी खस्‍ता हालत में थी, आज दुनिया की टॉप 5 इकॉनमी में शामिल हो गई है. अब डीयू में पढ़ने वाली लड़कियों की संख्‍या लड़कों से ज्‍यादा हो गई है. इसका अर्थ है कि शिक्षण संस्‍थाओं की जड़ें जितनी गहरी होती हैं, देश की शाखाएं उतनी ही फैलती हैं.

Advertisement
12:05 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी का इतिहास खास है- पीएम मोदी

Posted by :- Raviraj Verma

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दिल्‍ली यूनिवर्सिटी का इतिहास खास है. यह सिर्फ एक यूनिवर्सिटी नहीं, बल्कि एक मूवमेंट है. इस यूनिवर्सिटी ने अपने लंबे इतिहास में हर आंदोलन को जिया है.

11:42 AM (2 वर्ष पहले)

'ऐसे प्रधानमंत्री कहां मिलते हैं...' - DU VC

Posted by :- Raviraj Verma

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के VC प्रोफेसर योगेश सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के स्‍वागत में विशेष कविता पढ़ी. उन्‍होंने कहा, 'ऐसे प्रधानमंत्री कहां मिलते हैं...'. उन्‍होंने प्रधानमंत्री मोदी को अद्भुत रूप से प्रभावी, मेहनती और देशप्रेमी भी बताया. उन्‍होंने शिक्षामंत्री धम्रेंद्र प्रधान का भी स्‍वागत किया.

11:37 AM (2 वर्ष पहले)

PM Modi DU Visit: सरस्‍वती वंदना से हुआ स्‍वागत

Posted by :- Raviraj Verma

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्‍ली यूनिवर्सिटी पहुंच चुके हैं. सरस्‍वती वंदना के साथ उनका स्‍वागत किया गया. वे कुछ ही देर में छात्र-छात्राओं को संबोधित करेंगे.

11:30 AM (2 वर्ष पहले)

PM Modi DU Visit: यूनिवर्सिटी को देंगे ये तोहफे

Posted by :- Raviraj Verma

प्रधानमंत्री मोदी आज अपने कार्यक्रम के दौरान दिल्ली यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर सेंटर और टेक्‍नोलॉजी सेंटर तथा विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में बनने वाले शैक्षणिक ब्लॉक की आधारशिला रखेंगे. पीएम मोदी मेट्रो से सफर कर यूनिवर्सिटी पहुंच रहे हैं.

11:21 AM (2 वर्ष पहले)

PM Modi in DU LIVE: स्‍टूडेंट्स के साथ सफर कर रहे प्रधानमंत्री

Posted by :- Raviraj Verma

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्‍टूडेंट्स के बीच मेट्रो में सफर कर दिल्‍ली यूनिवर्सिटी पहुंच रहे हैं.

 

Advertisement
11:15 AM (2 वर्ष पहले)

PM Modi in DU LIVE: यूनिवर्सिटी के 100 साल पूरे

Posted by :- Raviraj Verma

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी आज 30 जून 2023 को अपने 100 वर्ष पूरे होने पर शताब्‍दी समारोह मना रहा है. इसी मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंच रहे हैं.

11:09 AM (2 वर्ष पहले)

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी में तैयारियां पूरी

Posted by :- Raviraj Verma

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के खेल परिसर को सजाकर तैयार कर दिया गया है. इसमें जगह-जगह पौधारोपण भी किया गया है. समारोह के लिए भव्य स्टेज बनाया गया है जहां से पीएम मोदी छात्र-छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करेंगे. 

11:02 AM (2 वर्ष पहले)

छात्रों से कर रहे बातचीत

Posted by :- Raviraj Verma

पीएम मोदी मेट्रो से दिल्‍ली यूनिवर्सिटी पहुंच रहे हैं. मेट्रो यात्रा के दौरान उन्‍होंने छात्र-छात्राओं से बातचीत भी की.

10:56 AM (2 वर्ष पहले)

मेट्रो से DU पहुंच रहे प्रधानमंत्री

Posted by :- Raviraj Verma

प्रधानमंत्री मोदी कुछ ही देर में दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के कैंपस में पहुंचने वाले हैं. वह मेट्रो से सफर कर डीयू पहुंचेंगे. कुछ ही देर में यूनिवर्सिटी में उनका स्‍वागत हाेगा.

10:09 AM (2 वर्ष पहले)

PM Modi DU Visit: कॉलेजों में होगी लाइव स्‍ट्रीमिंग

Posted by :- Raviraj Verma

डीयू के कॉलेजों में इस कार्यक्रम की लाइव स्‍ट्रीमिंग की जाएगी. हंसराज कॉलेज, डॉ. भीम राव अंबेडकर कॉलेज और जाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज ने छात्रों और शिक्षकों के लिए कार्यक्रम के लाइव प्रसारण में भाग लेना अनिवार्य कर दिया है.

Advertisement
9:37 AM (2 वर्ष पहले)

PM Modi in DU: इन सेंटर्स का करेंगे उद्घाटन

Posted by :- Raviraj Verma

प्रधानमंत्री दिल्ली यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर सेंटर और टेक्‍नोलॉजी सेंटर तथा विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में बनने वाले शैक्षणिक ब्लॉक की आधारशिला रखेंगे.

8:42 AM (2 वर्ष पहले)

PM Modi in DU: ब्‍लैक ड्रेस पर पाबंदी

Posted by :- Raviraj Verma

प्रधानमंत्री के दौरे और इसकी गंभीरता को देखते हुए विश्‍वविद्यालय प्रशासन ने काले कपड़े या किसी भी तरह की ब्लैक ड्रेस पहनने पर पाबंदी लगाई है. स्‍टूडेंट्स सफेद या अन्‍य रंगों के कपड़े पहनकर ही यूनिवर्सिटी आएंगे.

8:11 AM (2 वर्ष पहले)

PM Modi DU Visit: सभी के लिए अटेंडेंस अनिवार्य

Posted by :- Raviraj Verma

प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए यूनिवर्सिटी ने सभी स्‍टूडेंट्स और स्‍टाफ के लिए अटेंडेंस अनिवार्य कर दी है. किसी भी हालत में किसी को कार्यक्रम से अनुपस्थित रहने की अनुमति नहीं है.

8:06 AM (2 वर्ष पहले)

PM Modi DU Visit: सुबह 11 बजे शुरू होगा समारोह

Posted by :- Raviraj Verma

प्रधानमंत्री मोदी आज शुक्रवार 30 जून को दिल्‍ली यूनिवर्सिटी पहुंचने वाले हैं. वह सुबह 11 बजे कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. इस दौरान वह कई एजुकेशन सेंटर्स का उद्घाटन भी करेंगे.