Board Exam: बेटी को गलत एग्जाम सेंटर पर छोड़ गया पिता, पुलिस ने ऐसे की मदद, गृहमंत्री ने सराहा

पुलिस जब निशा को एग्जाम सेंटर लेकर पहुंचे तो उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. लोग पुलिस इंस्पेक्टर की इस मदद के लिए उन्हें धन्यवाद दे रहे हैं और तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement
बोर्ड परीक्षा के दिन छात्रा निशा को सही एग्जाम सेंटर ले जाते हुए पुलिस इंस्पेक्टर जे.वी.धोला बोर्ड परीक्षा के दिन छात्रा निशा को सही एग्जाम सेंटर ले जाते हुए पुलिस इंस्पेक्टर जे.वी.धोला

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 18 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST

गुजरात में इन दिनों 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं. इस बीच भुज के एक सेंटर पर छात्रा के साथ हुई घटना चर्चा का विषय बनी हुई है और एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. वायरल हो रही तस्वीर में छात्रा हाथ में एडमिट कार्ड या रोल नंबर लिए एक पुलिस इंस्पेक्टर के साथ दिख रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस इंस्पेक्टर छात्रा को सही एग्जाम सेंटर पर छोड़ने जा रहे हैं.

Advertisement

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, छात्र का नाम निशा है जो सुबह अपने पिता के साथ बोर्ड परीक्षा के लिए निकली थी. दोनों एग्जाम सेंटर पहुंचे और पिता उसे वहां छोड़कर वापस चले गए. निशा काफी देर तक एग्जाम सेंटर के बाहर लगे सिटिंग नोटिस में अपना रोल नंबर चेक किया लेकिन नहीं मिला. काफी देर होने के बाद वहां मौजूद पुलिस इंस्पेक्टर जे.वी.धोला ने निशा को परेशान और रोता हुआ देखा. उन्होंने पूछताछ की तो पता चला कि वह गलत एग्जाम सेंटर पर पहुंच गई है और पिता भी चले गए हैं.

उन्होंने छात्रा निशा को समझाया, चुप कराया और मदद करने की बात कही. परीक्षा शुरू होने में अब 10 मिनट ही बचे थे और एग्जाम सेंटर वहां से दूर था. वे तुरंत निशा को उसके एग्जाम सेंटर लेकर गए. पुलिस जब निशा को एग्जाम सेंटर लेकर पहुंचे तो उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. लोग पुलिस इंस्पेक्टर की इस मदद के लिए उन्हें धन्यवाद दे रहे हैं और तारीफ कर रहे हैं. तस्वीर के वायरल होने के बाद खुद गृह मंत्री हर्ष संघवी ने भी उन्हें अभिनंदन दिया. 

Advertisement

बता दें कि गुजरात बोर्ड GSEB कक्षा 10वीं की परीक्षा 14 मार्च, 2023 से 28 मार्च, 2023 तक आयोजित की जाएंगी जबकि कक्षा 12वीं परीक्षा 25 मार्च, 2023 तक चलेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement