NCHM JEE 2021: रजिस्‍ट्रेशन के लिए अब 20 जून तक मौका, फौरन करें अप्‍लाई

NCHM JEE 2021 Registration: रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट पहले 31 मई 2021 निर्धारित थी. 20 जून तक एप्लिकेशन के बाद करेक्‍शन के लिए विंडो 21 जून को खुलेगी और 30 जून को बंद होगी. छात्र इसकी पूरी जानकारी nchmjee.nta.nic.in पर देख सकते हैं.

Advertisement
NCHM JEE 2021 Application: NCHM JEE 2021 Application:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 29 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST
  • एप्लिकेशन की लास्‍ट डेट अब 20 जून 2021 है
  • करेक्‍शन विंडो 21 जून से 30 जून तक खुलेगी

NCHM JEE 2021 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA ने नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट, ज्‍वाइंट एंट्रेंस एग्‍जाम NCHM JEE 2021 के लिए रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट आगे बढ़ा दी है. देश में बढ़ रहे कोरोना के खतरे को देखते हुए एप्लिकेशन की लास्‍ट डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. छात्र अब 20 जून, 2021 तक अपना रजिस्‍ट्रेशन करा सकते हैं. इसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट nchmjee.nta.nic.in पर जारी की गई है.

Advertisement

रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट पहले 31 मई 2021 निर्धारित थी. 20 जून तक एप्लिकेशन के बाद करेक्‍शन के लिए विंडो 21 जून को खुलेगी और 30 जून को बंद होगी. छात्र इसकी पूरी जानकारी वेबसाइट पर जारी नोटिस में देख सकते हैं. अप्‍लाई करने के लिए डायरेक्‍ट लिंक भी आधिकारिक वेबसाइट nchmjee.nta.nic.in के होमपेज पर लाइव है.

NTA के आधिकारिक नोटिस के अनुसार, "नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट संयुक्त प्रवेश परीक्षा (NCHM JEE 2021) के लिए रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट आगे बढ़ा दी गई है क्योंकि कई उम्मीदवारों से ऐसे सुझाव आ रहे हैं जिनमें वे ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की लास्‍ट डेट बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. Covid19 के कारण पैदा हुई परिस्थितियों को देखते हुए यह फैसला लिया जा रहा है."

अभी आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement