IIT बॉम्बे की मेस में वेजिटेरियन टेबल पर नॉनवेज खाने पर छात्र पर लगा 10 हजार रुपये जुर्माना!

आईआईटी बॉम्बे की मेस में शाकाहारी टेबल पर जबरन नॉनवेज खाना खाने के एक मामले में आईआईटी बॉम्बे संस्थान ने छात्र पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. बताया जा रहा है कि छात्रों ने मौन विरोध प्रदर्शन के तौर पर वेजिटेरियन टेबल पर खाना खाया था. जानें- पूरा मामला.

Advertisement
आईआईटी बॉम्बे आईआईटी बॉम्बे

सौरभ वक्तानिया

  • मुंबई ,
  • 03 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

हाल ही में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे में मेस काउंसिल की ओर से निर्धारित "केवल शाकाहारी" टेबलों के खिलाफ कुछ छात्रों ने मौन विरोध प्रदर्शन किया था. इसके कुछ ही दिनों बाद संस्थान ने उनमें से एक पर 10,000 रुपये का भारी जुर्माना लगाया. 

दरअसल, यह आईआईटी बॉम्बे के हॉस्टल 12, 13 और 14 की संयुक्त मेस है. इस मेस में 6 टेबल हैं जहां छात्रों के लिए मेस काउंसिल द्वारा केवल शाकाहारी भोजन उपलब्ध कराया जाता है. गुरुवार, 28 सितंबर को आईआईटी बॉम्बे के अंबेडकर पेरियार फुले स्टडी सर्कल से जुड़े छात्रों ने छह शाकाहारी टेबलों पर कब्जा कर लिया और मौन विरोध शुरू कर दिया. छात्रों की मांग है कि वेज टेबल रखने से मुस्लिम, दलित और आदिवासी छात्र अलग हो जाते हैं.

Advertisement

जब इसकी शिकायत सिक्योरिटी एंड मेस कमेटी से की गई तो एक कमेटी ने पूरे मामले की जांच की और पाया कि कुछ छात्र जबरन संस्थान का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे थे. संस्थान ने एक छात्र पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया है जबकि दो छात्रों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.

सोमवार को हॉस्टल मैनेजमेंट ने ईमेल के जरिए जानकारी दी कि संस्थान ने 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया है और यह राशि एसएमए खाते से काट ली जाएगी.

आजतक इंडिया टुडे ग्रुप द्वारा प्राप्त ईमेल में इसके बारे में पूरी जानकारी दी गई है. 

इसके अनुसार एक अक्टूबर 2023 को मेस काउंसिल मीटिंग (ऑनलाइन) हुई. इसमें छात्रावास 12, 13, और 14 को लेकर मेस काउंसिल ने चर्चा की. इसके अनुसार 28/09/2023 को डिनर के दौरान कुछ छात्रों द्वारा अनियंत्रित व्यवहार और मेस नियमों के उल्लंघन की शिकायतों पर चर्चा करने के लिए संबंधित छात्रावासों के वार्डन और एसोसिएट वार्डन के साथ एक बैठक की. 

Advertisement

बैठक में इन बिंदुओं पर चर्चा की 

1. मेस काउंसिल ने उपलब्ध साक्ष्यों की समीक्षा की और निर्धारित किया कि हाउसेल-12 के एक निवासी ने 28/09/21 को रात्रिभोज के दौरान जानबूझकर घटना को उकसाया था. यह कृत्य मेस के भीतर शांति और सद्भाव को खत्म करने का एक पूर्व नियोजित प्रयास था. एसोसिएट डीन के अनुसार इसमें कम से कम दो अन्य व्यक्ति शामिल थे, जिनकी पहचान अभी तक सुनिश्चित नहीं की जा सकी है. 

2. इस बात पर सर्वसम्मति से सहमति व्यक्त की गई कि उक्त छात्र का व्यवहार हॉस्टल 12-13-14 मेस में समावेशी और शांतिपूर्ण माहौल के विपरीत था. मेस काउंसिल ने छात्र पर 10,000.00 (दस हजार रूपये मात्र) का जुर्माना लगाने का फैसला किया.

3. मेस काउंसिल ने घटना में शामिल अन्य दो व्यक्तियों की पहचान करने में सहायता के लिए हॉस्टल 12-13-14 काउंसिल के छात्र प्रतिनिधियों का समर्थन लेने का भी फैसला किया है. एक बार उनकी पहचान हो जाने पर उनके खिलाफ उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी. 

4. मेस काउंसिल ने होटल 12-13-14 मेस के भीतर सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने में मेस के सभी सदस्यों से सहयोग का आग्रह किया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement