NIOS Class 10, 12 Date Sheet: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी है. दोनों कक्षाओं के लिए परीक्षाएं 22 जनवरी से शुरू होंगी जिसकी पूरी डेट शीट आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक की शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी. डेटशीट थ्योरी और प्रैक्टिकल एग्जाम्स के लिए जारी की गई है तथा प्रैक्टिकल एग्जाम उम्मीदवारों के लिए उनके संबंधित रीजनल सेंटर पर आयोजित की जाएगी जहां उन्होंने एडमिशन लिया था.
उम्मीदवारों द्वारा भुगतान किया जाने वाला परीक्षा शुल्क के बाद ही वे प्रैक्टिकल एग्जाम में शामिल हो सकेंगे. थ्योरी एग्जाम्स में शामिल होने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in से अपना हॉल टिकट डाउनलोड करना होगा. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, परीक्षा का परिणाम अंतिम परीक्षा के छह सप्ताह बाद घोषित किए जाने की संभावना है.
अपना एग्जाम शेड्यूल चेक करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा तथा स्क्रॉल पर चल रहे लिंक पर क्लिक करना होगा. एक नया pdf स्क्रीन पर खुलेगा जिसमें उम्मीदवार अपना पूरा एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकेंगे. इसे अपने पास सेव करके भी रख सकते हैं. उम्मीदवारों को सुझाव है कि वे किसी भी अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
डेटशीट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें
aajtak.in