NEET UG Counselling 2021: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने राउंड 2 NEET UG counselling का सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने राउंड 2 एनईईटी यूजी काउंसलिंग के लिए पंजीकरण कराया था और 15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटे के तहत एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में प्रवेश चाहते थे, वह आधिकारिक वेबसाइट - mcc.nic.in पर अपनी स्थिति की जांच कर सकते हैं.
NEET UG Counselling Round 2 के परिणाम में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार नीर्धारित तिथियों के बीच आवंटित कॉलेजों में प्रवेश के लिए रिपोर्ट कर सकते हैं.
NEET UG Round 2 Counselling: ऐसे चेक करें स्टेटस
स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर मौजूद NEET UG टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: वेबसाइट पर दिए गये रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: कैंडिडेट NEET UG round 2 status को डाउनलोड करें.
इस साल, एमसीसी अखिल भारतीय कोटा सीटों के लिए ऑनलाइन NEET UG काउंसलिंग के चार राउंड आयोजित कर रहा है, जिसमें केंद्रीय और डीम्ड विश्वविद्यालयों की सीटें शामिल हैं - राउंड 1, राउंड 2, मोप-अप राउंड और स्ट्रे वेकेंसी राउंड.
रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in