NEET UG 2024 Syllabus: नीट यूजी की एग्जाम डेट और सिलेबस जारी, यहां से करें डाउनलोड

NEET UG 2024 Syllabus: परीक्षा से जुड़ी सभी डिटेल्स एनएमसी की ऑफिशियल वेबसाइट nmc.org.in व neet.nta.nic.in पर अपलोड की जा चुकी हैं. 2024 में होने वाली नीट यूजी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवार इसी वेबसाइट पर एग्जाम डेट और रिवाइज्ड सिलेबस चेक कर सकते हैं. 

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 09 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

NEET UG 2024 Syllabus: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से नीट यूजी 2024 परीक्षा की एग्जाम डेट जारी कर दी है. इसके साथ ही अब एनएमसी ने परीक्षा का सिलेबस भी जारी कर दिया है. नीट की तैयारी में जुटे अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं. 

बता दें कि नेशनल मेडिकल कमीशन ने नीट यूजी 2024 सिलेबस में कुछ बदलाव किया है. इसकी डिटेल्स एनएमसी की ऑफिशियल वेबसाइट nmc.org.in व neet.nta.nic.in पर अपलोड की जा चुकी हैं. 2024 में होने वाली नीट यूजी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवार इसी वेबसाइट पर एग्जाम डेट और रिवाइज्ड सिलेबस चेक कर सकते हैं. 

Advertisement

नीट यूजी परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को देशभर के सरकारी व प्राइवेट मेडिकल, डेंटल, आयुष और नर्सिंग कॉलेजों में एडमिशन मिलता है (Medical Entrance Exam for MBBS). यह परीक्षा एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएचएमएस और बीएससी नर्सिंग जैसे कोर्सेस में एडमिशन के लिए होती है.

2024 मे नीट यूजी परीक्षा की डेट
नीट यूजी परीक्षा को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए आयोजित करवाता है. यह एनटीए द्वारा आयोजित होने वाली देश की सबसे बड़ी परीक्षा है (NTA Exam 2024). इस परीक्षा के लिए 20 लाख तक आवेदन आते हैं. नीट यूजी 2024 परीक्षा 5 मई 2024, रविवार को होगी (NEET UG 2024 Date). एनटीए ने फिलहाल नीट पीजी परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी नहीं किया है.

नीट उम्मीदवार कौन बन सकता है
भारतीय नागरिक, अनिवासी भारतीय (एनआरआई), भारत के विदेशी नागरिक (ओसीआई) या पीआईओ नीट परीक्षा दे सकते हैं. 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास कर चुके या इस साल देने वाले स्टूडेंट्स नीट परीक्षा 2024 के लिए अप्लाई कर सकते हैं. नीट यूजी परीक्षा के उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और इंग्लिश जैसे विषयों के साथ 12वीं पास होना चाहिए.

Advertisement

NEET UG 2024: नीट यूजी परीक्षा पैटर्न
पिछले साल के नीट परीक्षा पैटर्न (NEET UG Exam Pattern 2024) के अनुसार, मेडिकल प्रवेश परीक्षा में सवालों को दो खंडों में बांटा जाएगा- खंड ए और खंड बी. खंड ए में 35 प्रश्न पूछे जाएंगे, जबकि खंड बी में 15 प्रश्न (NEET UG Exam Paper). सेक्शन बी के इन 15 प्रश्नों में से नीट एग्जाम उम्मीदवारों को किन्हीं 10 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement