NEET PG 2023 Admit card: नहीं टलेगा नीट पीजी, 05 मार्च से पहले कर लें ये काम वरना नहीं दे पाएं एग्जाम

NEET PG 2023 Admit Card: सुप्रीम कोर्ट ने नीट पीजी परीक्षा 2023 को टालने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया है. उधर, नीट पीजी के एडमि‍ट कार्ड भी जारी क‍र दिए गए हैं. नीट पीजी परीक्षा के एडमिट कार्ड यहां दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

मानसी मिश्रा

  • नई दिल्ली ,
  • 03 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

NEET PG 2023 Admit card: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट - पोस्ट-ग्रेजुएट (NEET PG) 2023 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- natboard.edu.in से ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं सुप्रीम कोर्ट की ओर से भी परीक्षा टालने को लेकर लग रही सभी अटकलें समाप्त हो चुकी हैं. 

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने नीट पीजी परीक्षा 2023 को टालने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया है. उधर, नीट पीजी के एडमि‍ट कार्ड भी जारी क‍र दिए गए हैं. बता दें कि जिन उम्मीदवारों ने प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया है, उन्हें अपना नीट पीजी एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने के बाद लॉग-इन सेक्शन में जाना होगा. अपने विवरणों (रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म-तिथि, आदि) के माध्यम से लॉग-इन करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 

पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट पीजी 2023 को स्थगित करने की मांग कर रहे अभ्यर्थियों का तर्क था कि नीट पीजी परीक्षा की तारीख और काउंसलिंग प्रक्रिया के बीच बहुत अंतर है. अगर परीक्षा दो महीने भी आगे टल जाती है तो अभ्यर्थ‍ियों को तैयारी करने का अत‍िरिक्त समय मिल जाएगा. 

Advertisement

इससे पहले इस मामले में अभ्यर्थ‍ियों ने तेलंगाना उच्च न्यायालय में भी एक याचिका दायर की थी लेकिन अदालत ने मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया था. तेलंगाना हाईकोर्ट ने कहा था कि परीक्षाओं की तारीखों को छह महीने पहले अंतिम रूप दिया गया था और इसे ऑल इंडिया लेवल पर आयोजित किया जाना है. इसके बाद अभ्यर्थ‍ियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते हुए एग्जाम को दो से तीन माह टालने की मांग रखी थी. 

नीट पीजी एग्जाम शेड्यूल के अनुसार पांच मार्च को परीक्षा और 19 मार्च को रिजल्ट आ जाएंगे. सिर्फ हाईकोर्ट ही नहीं नेशनल मेडिकल कमीश‍न और स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से भी नीट 2023 पीजी परीक्षा स्थगित करने से इनकार किया जा चुका है. इसके अलावा सरकार संसद में भी परीक्षा टालने से इनकार कर चुकी है. अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद परीक्षा टलने के सभी कयासों पर लगभग विराम लग गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement