AMU में धार्मिक नारे लगाने वाले छात्र की हुई पहचान, यूनिवर्सिटी ने किया सस्पेंड

अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में धार्मिक नारे लगाने वाले छात्र की पहचान कर ली गई है. छात्र BA फर्स्ट ईयर में पढ़ने वाला है और उसका नाम वहीदुज ज़मा है. छात्र पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. यूनिवर्सिटी ने छात्र को सस्‍पेंड कर दिया है.

Advertisement
NCC Cadets Row NCC Cadets Row

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 27 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST

AMU Ruckus Row: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में धार्मिक नारे लगाने के मामले में छात्र की पहचान कर ली गई है. छात्र बीए फर्स्ट ईयर में पढ़ने वाला है और उसका नाम वहीदुज ज़मा बताया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, वहीदुज ज़मा पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने तीन सदस्य इंक्वायरी कमेटी भी मामले में बना दी है जो पूरे मामले की जांच करेगी और नारे लगाने वाले छात्र को निलंबित कर दिया गया है.

Advertisement

दरअसल, उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में गणतंत्र दिवस के मौके पर NCC कैडेट्स ने धार्मिक नारे लगाए थे. फिलहाल छात्र का फोन बंद है और इसलिए उससे संपर्क करना संभव नहीं हो पाया है. छात्र से पूछताछ के बाद मामला और स्पष्ट होगा.

क्‍या है पूरा मामला?
दरअसल, गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान AMU में राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के कैडेट्स का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कैडेट्स धार्मिक नारे लगाते हुए दिख रहे हैं. वायरल वीडियो में स्ट्रेची हॉल के बाहर कैंपस में तिरंगा फहराने के बाद एनसीसी यूनिफॉर्म पहने एएमयू छात्रों के एक समूह को कथित तौर पर धार्मिक नारा लगाते हुए देखा गया था.

वीडियो वायरल होने के बाद अलीगढ़ जिला प्रशासन ने पुलिस को मामले की जांच करने का आदेश दिया और एएमयू प्रबंधन से नारेबाजी करने वाले छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया. अलीगढ़ के एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने कहा, 'विश्वविद्यालय को घटना का संज्ञान लेने का निर्देश दिया गया है.' यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्य इंक्वायरी कमेटी बना ली है और नारे लगाने वाले छात्र को सस्पेंड कर दिया गया है.

Advertisement

भारत माता की जय के भी लगे थे नारे
यूनिवर्सिटी के सूत्रों का कहना है कि कार्यक्रम समाप्त होने के बाद ये नारे लगाए गए. एक अन्‍य वीडियो में कैडेट्स वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगाते हुए भी दिख रहे हैं.

 


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement