NEET PG, MDS छात्रों के लिए अच्छी खबर, इंटर्नशिप पूरा करने की अंतिम तारीख बढ़ी

मंत्रालय ने कहा, ऐसे MBBS छात्रों के लिए अच्छी खबर है जो इंटर्नशिप के कारण NEET PG 2023 परीक्षा के लिए पात्र नहीं थे. ऐसे छात्रों के लिए इंटर्नशिप पूरा करने की अंतिम तिथि को 11 अगस्त 2023 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. 5 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 13,000 से अधिक छात्रों को इससे फायदा होगा.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:51 PM IST

स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार 7 फरवरी को NEET PG 2023 और NEET MDS 2023 परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों के लिए इंटर्नशिप पूरी करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. मंत्रालय ने एमबीबीएस उम्मीदवारों के लिए एक साल की अनिवार्य इंटर्नशिप पूरी करने के लिए कट-ऑफ तारीख 30 जून से बढ़ाकर 11 अगस्त कर दी. इससे पहले 13 जनवरी को कट-ऑफ तारीख 31 मार्च से बढ़ाकर 30 जून कर दी गई थी. बीडीएस छात्रों के लिए इंटर्नशिप पूरी करने की अंतिम तिथि 30 जून है.

Advertisement

मंत्रालय ने कहा, ऐसे MBBS छात्रों के लिए अच्छी खबर है जो डिले इंटर्नशिप के कारण NEET PG 2023 परीक्षा के लिए पात्र नहीं थे. ऐसे छात्रों के लिए इंटर्नशिप पूरा करने की अंतिम तिथि को 11 अगस्त 2023 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. 5 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 13,000 से अधिक छात्रों को इससे फायदा होगा.

मंत्रालय ने इंटर्नशिप के कारण राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 3000 से अधिक ऐसे बीडीएस छात्रों को भी राहत दिया है जो NEET MDS 2023 परीक्षा के लिए पात्र नहीं थे. पात्रता के लिए इंटर्नशिप पूरा करने की अंतिम तिथि को 30 जून 2023 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.

इसके अनुसार जो उम्मीदवार 1 जुलाई से 11 अगस्त तक अपनी इंटर्नशिप पूरी कर रहे हैं और नीट-पीजी 2023 के लिए अन्य सभी मानदंडों को पूरा कर रहे हैं, वे 9 फरवरी (दोपहर 3 बजे से) से 12 फरवरी (रात 11:55 बजे तक) परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. दरअसल, कई स्टूडेंट यूनियन ने NEET PG 2023 के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय से पात्रता तिथि बढ़ाने का आग्रह किया था. NEET PG प्रवेश परीक्षा 5 मार्च 2023 को होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement