छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बाद स्थगित हुई MPSC की परीक्षा, आयोग ने दी ये जानकारी

MPSC Gazetted Civil Services Exam 2024 postponed: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने जानकारी दी कि आज हुई आयोग की बैठक में 25 अगस्त, 2024 को होने वाला महाराष्ट्र राजपत्रित सिविल सर्विसेज कंबाइंड प्रीलिम्स एग्जाम 2024 को स्थगित करने का फैसला लिया गया.

Advertisement
यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा

ओमकार

  • पुणे,
  • 22 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

MPSC Exam 2024: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने 25 अगस्त, 2024 को होने वाली महाराष्ट्र राजपत्रित सिविल सेवा संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (Maharashtra Gazetted Civil Services Combined Preliminary Exam) 2024 को स्थगित कर दिया है. उम्मीदवारों के विरोध के बीच, MPSC ने यह निर्णय लिया और नई परीक्षा तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी.

आयोग (MPSC) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा, "आज हुई आयोग की बैठक में 25 अगस्त, 2024 को होने वाला महाराष्ट्र राजपत्रित सिविल सर्विसेज कंबाइंड प्रीलिम्स एग्जाम 2024 को स्थगित करने का फैसला लिया गया. परीक्षा तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी."

Advertisement

एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने दी थी चेतावनी!

इससे पहले, एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने एमपीएससी प्रारंभिक परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर पुणे में विरोध प्रदर्शन कर रहे उम्मीदवारों के प्रति समर्थन व्यक्त किया था. पवार ने चेतावनी दी कि अगर सरकार गुरुवार तक अपना रुख स्पष्ट नहीं करती है, तो वह उम्मीदवारों के साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे.

बुधवार देर रात शरद पवार ने  एक पोस्ट में लिखा, "एमपीएससी परीक्षा देने वाले छात्रों के हितों पर विचार करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है. हालांकि, ऐसा लगता है कि सत्ताधारी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. अगर सरकार कल (गुरुवार) तक अपना रुख स्पष्ट नहीं करती है, तो मैं आंदोलन स्थल पर जाऊंगा और उम्मीदवारों के लिए न्याय सुनिश्चित करने के लिए विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लूंगा." एनसीपी (एसपी) विधायक रोहित पवार प्रदर्शनकारी उम्मीदवारों के साथ बैठकर आंदोलन में शामिल हुए. 

Advertisement

MPSC परीक्षा स्थगित की मांग क्यों हो रही थी?
दरअसल, महाराष्ट्र के पुणे में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र की मांग है कि कृषि विभाग से 258 पदों का चयन एमपीएससी परीक्षा के माध्यम से किया जाए. इस मांग को लेकर हजारों प्रदर्शनकारी पुणे की सड़कों पर उतरे. बीते बुधवार रात छात्रों के प्रदर्शन से हडकंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस को स्थिति संभालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं IBPS परीक्षा से क्लैश होने की वजह से भी इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग की जा रही थी. आईबीपीएस एग्जाम भी 25 अगस्त 2024 को आयोजित किया जाना है.

एमपीएससी ने 21 अगस्त को एक्स पर जानकारी दी थी कि महाराष्ट्र कृषि सेवा में ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप बी (जूनियर) कैडर के पदों के लिए मांग पत्र के अनुसार, यह सूचित किया जाता है कि दिए गए कैडर के लिए विज्ञापन अगले 2-3 दिनों में प्रकाशित किया जाएगा. साथ ही इस सेवा में कैडर के लिए प्रारंभिक परीक्षा अक्टूबर 2024 के अंत तक आयोजित की जाएगी. छात्रों की मांग है कि 25 अगस्त की परीक्षा को भी अक्टूबर में कराया जाएगा. ऐसे में वह दोनों परीक्षाओं में बैठ पाएंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement