JEECUP 2024 Update: फिर आगे बढ़ी आवेदन की आखिरी तारीख, जानें कैसे कर सकते हैं अप्लाई

उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEECUP 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ाकर 10 मई 2024 कर दी गई है. यूपी संयुक्त प्रवेश परीक्षा पॉलिटेक्निक के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना की जांच कर सकते हैं.

Advertisement
JEECUP 2024 New Registration Date JEECUP 2024 New Registration Date

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

JEECUP 2024 Registration Date: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश ने उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UPJEE) पॉलिटेक्निक के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट आगे बढ़ा दी है. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, उम्मीदवार अब जेईईसीयूपी 2024 आवेदन पत्र 10 मई तक जमा कर सकते हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पंजीकरण के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जा सकते हैं. 

आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा कि 'ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 10/05/2024 तक बढ़ा दी गई है. इसलिए सभी इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र समय पर अवश्य भरें. आवेदन पत्र भरने का यह अंतिम अवसर है'. जिन उम्मीदवारों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया था उन्हें उम्मीद थी कि काउंसिल 10 मार्च को जेईईसीयूपी 2024 के एडमिट कार्ड जारी कर देगा लेकिन अब पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख सामने आएगी.

Advertisement

PDF देखें

आवेदन शुल्क

पिछले नोटिफिकेशन के अनुसार, जेईईसीयूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 फरवरी, 2024 निर्धारित की गई थी, इसे भी बाद में बढ़ाकर 04 मार्च कर दिया गया था. अब एनटीए ने तीसरी बार अभ्यर्थियों को फॉर्म भरने का मौका दिया है. सभी कैंडिडेट्स से अनुराध है कि इस बार समय से फॉर्म भरकर जमा कर दें. सामान्य/ओबीसी वर्ग के आवेदकों को प्रति आवेदन 300 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा, जबकि एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये निर्धारित है.

JEECUP 2024 के लिये रिजस्ट्रेशन बनाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट यानी jeecup.admissions.nic.in पर जाएं.

चरण 2: होमपेज पर आपको 'जेईसीयूपी - 2024' का लिंक दिखाई देगा. इसपर क्लिक करें. 

चरण 3: क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आएगी.  

Advertisement

चरण 4: रिजस्ट्रेशन करने के लिए सभी डिटेल्स भरें.

चरण 5: आवेदन शुल्क का भुगतान करें और अपना आवेदन जमा करें.

चरण 6: फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रख लें.

अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement