JEE Mains 2024: जेईई मेन्स की तैयारी के लिए टॉपर से जानें सक्सेस मंत्र, ऐसे मिले थे 100 पर्सेंटाइल

JEE Main 2024 Preparation Tips: , जेईई मेन सेशन-I कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) 24 जनवरी से 01 फरवरी 2024 तक आयोजित किया जाएगा, जबकि सेशन-II की सीबीटी परीक्षाएं 01 अप्रैल से 15 अप्रैल 2024 तक आयोजित की जाएंगी. प्रीपेरेशन के लिए टॉपर से जानें स्टडी प्लान.

Advertisement
JEE Mains 2024 Exam Preparation Tips JEE Mains 2024 Exam Preparation Tips

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

JEE Main 2024 Preparation Tips: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने हाल ही में इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE Mains) 2024 का नोटिस जारी किया था. जेईई मेन्स 2024 सेशन-I एग्जाम जनवरी और सेशन-II अप्रैल 2024 में आयोजित किया जाएगा. जो छात्र अगले साल होने वाले जेईई मेन एग्जाम में बैठना चाहते हैं, वे उत्तर प्रदेश के मलय केडिया के स्टडी प्लान के आधार जेईई मेन्स की तैयारी कर सकते हैं.

Advertisement

मलय केडिया ने जनरल कैटेगरी से जेईई मेन्स 2023 सेशन-II में 100 में से 100 एनटीए स्कोर के साथ ऑल इंडिया रैंक (AIR) 4 हासिल की थी. मलय ने अपना स्टडी प्लान शेयर किया है.

NCERT सिलेबस पर था पूरा फोकस
मलय ने इंडिया टुडे को बताया, "केमिस्ट्री की तैयारी करते समय, मैंने पूरी तरह से एनसीईआरटी सिलेबल पर फोकस रखा और लगातार सवालों की प्रैक्टिस करता रहा. इससे मेरा आत्मविश्वास मजबूत हुआ.'

मलय का मानना है कि जेईई मेन्स की तैयारी के लिए एनसीईआरटी का सिलेबस काफी है और इसके अलावा किसी दूसरी बुक या स्टडी मैटेरियल की जरूरत नहीं पड़ी.

प्रैक्टिस पर दिया जोर
मलय एक साल से एलन करियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड से कोचिंग ले रहे थे. वे कहते हैं, 'मैंने जेईई मेन 2023 क्रैक करने के लिए जो एलन के टीचर्स ने बताया उसी के अनुसार तैयारी. फिजिक्स और मैथ्स में थ्योरी क्लियर करने के साथ-साथ मैंने प्रैक्टिस पर ज्यादा जोर दिया. एलन से मिले मॉड्यूल और स्टडी मैटेरियल सही हैं.' मलय अपनी सक्सेस का श्रेय अपने माता-पिता, एलन की फैकल्टीज और अपने मेंटर्स को देते हैं.

Advertisement

जेईई मेन एग्जाम 2024 कब होंगे?
एनटीए द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, जेईई मेन सेशन-I कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) 24 जनवरी से 01 फरवरी 2024 तक आयोजित किया जाएगा, जबकि सेशन-II की सीबीटी परीक्षाएं 01 अप्रैल से 15 अप्रैल 2024 तक आयोजित की जाएंगी. एनटीए जेईई मेन के साथ-साथ नीट, सीयूईटी यूजी-पीजी और यूजीसी नेट सेशन-I की परीक्षा तारीखों की भी घोषणा की है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement