JEE Advanced 2024: 60 हजार के करीब कैंडिडेट्स ने छोड़ी एडवांस्ड परीक्षा, एक्सपर्ट ने बताया कारण

जेईई एडवांस्ड 2024 की परीक्षा 26 मई को आयोजित होनी है, हर साल की तरह इस साल भी जेईई मेन्स क्लियर करने वाले ढाई लाख में से 60 हजार के करीब कैंडिडेट्स ने एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है.

Advertisement
JEE Advanced Exam 2024 JEE Advanced Exam 2024

चेतन गुर्जर

  • कोटा,
  • 10 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST

JEE Advanced 2024: देश की सबसे कठिनतम परीक्षाओं में से एक जेईई-एडवांस्ड की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इस साल 23 आईआईटी की 17,385 सीटों के लिए 1.91 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है. परीक्षा 26 मई को दो शिफ्ट में सुबह 9 से 12 बजे तक और दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक आईआईटी मद्रास द्वारा आयोजित करवाई जाएगी.

Advertisement

जेईई-एडवांस्ड के प्रवेश पत्र 17 मई को जारी किए जाएंगे

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि इस वर्ष आईआईटी की हर सीट के लिए करीब 11 विद्यार्थियों में कॉम्पिटिशन होगा. इस साल सर्वाधिक 1 लाख 91 हजार स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है, जो कि आईआईटी की 17 हजार 385 सीटों के लिए परीक्षा देंगे. इन 17385 सीटों में 20 प्रतिशत सीटें फीमेल सुपरन्यूमैरेरी कोटे की शामिल हैं, जो कि लड़कियों के लिए 20 प्रतिशत फीमेल पूल कोटे से अतिरिक्त आवंटित की जाती हैं. आमतौर पर जेईई-एडवांस्ड परीक्षा में छात्र-छात्राओं का अनुपात 65 और 35 फीसदी रहता है. ऐसे में लड़कों के मुकाबले लड़कियों की आईआईटी में सीट मिलने की संभावना बढ़ जाती है.

एडवांस्ड परीक्षा में दो अटेंप्ट चुके कैंडिडेट्स इस साल नहीं देगें एडवांस्ड की परीक्षा

Advertisement

पिछले कई वर्षों से जेईई-एडवांस्ड के जारी किए जाने वाले आंकड़ों के अनुसार, जेईई-मेन के आधार पर क्वालीफाई किए गए 2.50 लाख स्टूडेंट्स में करीब 60 हजार स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं जो एडवांस्ड परीक्षा को ड्राप कर देते हैं, यानी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन ही नहीं करते हैं. इसका प्रमुख कारण 12वीं बोर्ड में 75 प्रतिशत की बोर्ड पात्रता एवं स्टूडेंट्स का एडवांस्ड परीक्षा के लिए पूर्ण तैयारी नहीं होना होता है.

इस साल एनटीए ने पहली बार जेईई-मेन के रिजल्ट में फिल्टरेशन करते हुए ऐसे स्टूडेंट्स को एडवांस्ड परीक्षा के लिए एलिजिबल ही नहीं किया, जिन्होंने 12 परीक्षा वर्ष 2023 से पहले पास की हुई है, यानी जिनके एडवांस्ड परीक्षा के दो अटेंप्ट पूरे हो चुके हैं, उन्हें एलिजिबल ही नहीं किया गया है. वहीं, जिन स्टूडेंट्स की जेईई-मेन स्कोर कार्ड में एलिजिबल लिखा हुआ है, वे एडवांस्ड परीक्षा के लिए पात्र हैं, इसके बावजूद 60 हजार स्टूडेंट्स के करीब कैंडिडेट्स ने आवेदन नहीं किया है.

इस साल हुए सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन

आहूजा ने बताया कि इस वर्ष जेईई-मेन और एडवांस्ड दोनों परीक्षाओं में सर्वाधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं. 14 लाख 15 हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने जेईई-मेन की परीक्षा दी है, इसके बाद 1.91 लाख ने एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. जेईई एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए कटऑफ भी पिछले कुछ सालों के मुकाबले अच्छी रही है. इसके बावजूद भी इस साल 60 हजार के करीब स्टूडेंट्स ने जेईई-एडवांस्ड को ड्रॉप कर दिया है. इससे ये माना जा सकता है कि ये स्टूडेंट्स जेईई-मेन पर ही फोकस करते हैं या एडवांस्ड की परीक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं होते हैं. स्टूडेंट्स को एडवांस्ड में शामिल होकर सेल्फ असेसमेंट करना चाहिए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement