Jamia Ruckus Update: प्रधानमंत्री मोदी पर बनी BBC की डॉक्यूमेंट्री पर विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पहले JNU और फिर जामिया यूनिवर्सिटी में डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर हंगामा मचा. मंगलवार 25 जनवरी को जामिया यूनिवर्सिटी में छात्र संघ SFI द्वारा डॉक्यूमेंट्री स्क्रीनिंग का ऐलान करने के बाद यूनिवर्सिटी ने इसकी अनुमति नहीं दी. छात्रों ने यूनिवर्सिटी गेट पर प्रशासन के फैसले के विरोध में नारेबाजी की जिसके बाद पुलिस ने 7 छात्रों को हिरासत में ले लिया.
यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर नजमा अख्तर ने आज कहा है कि यूनिवर्सिटी कैंपस में कोई बवाल नहीं हुआ. यूनिवर्सिटी गेट के बाहर कोई हंगामा होता है तो इसकी जिम्मेदारी हमारी नहीं है. उन्होंने कहा, 'कल हमारी यूनिवर्सिटी के अंदर कुछ नहीं हुआ. एक कोशिश हुई थी जिसको पुरी तरह असफल कर दिया गया. कैंपस के अंदर कुछ भी अप्रिय घटना नही हुई.'
उन्होंने आगे कहा, 'जो हुआ होगा, सड़क के उस पार हुआ और हमारे स्टूडेंट्स भी बाहर चले गए थे. जो हुआ उनके और पुलिस के बीच में हुआ. वहां एक छोटी सी घटना हुई लेकिन युनिवर्सिटी कैंपस में कोई घटना नहीं हुई. SFI के ग्रुप के नाम पे JMI के 2-3 लड़कों ने कोशिश की थी. उनके साथ ये (बाहर के लोग) आ गए होंगे.
उन्होंने कहा, ' मैं ये नहीं कह रही हूं कि बाहर के लोग आए थे. मैंने खुद किसी को नहीं देखा. मैं न्यूज देख कर समझ रही थी की कोई और (बाहर के लोग) आए होंगे. हमारे पास रिपोर्ट आ रही है कैंपस के अंदर की, कैंपस के बाहर की हमारी जिम्मेदारी नहीं है.
aajtak.in