शुरू होने जा रही है देश की पहली AI यूनिवर्सिटी, वर्चुअल रिएलिटी-सुपर कम्‍प्‍यूटर पर होगी पढ़ाई

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भारत का पहला ऐसा विश्वविद्यालय खोला जाएगा, जिसमें AI की पढ़ाई होगी और यह AI शिक्षा में अहम भूमिका निभाएगा. इस यूनिवर्सिटी में AI की पढ़ाई के लिए अलग-अलग तैयारियां भी की गई हैं, जैसे हाई-टेक क्लास रूम, सुपर कंप्यूटर और वर्चुअल रियलिटी डिवाइस.

Advertisement
Representational Image Representational Image

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 10 मई 2023,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST

AI University: भारत का पहला AI विश्वविद्यालय जल्द शुरू होने वाला है. इस यूनिवर्सिटी में ऑफर किए जा रहे कोर्सेज़ को पढ़ाने के लिए सभी आधुनिक AI टूल्स का उपयोग किया जाएगा. अच्‍छी बात ये है कि मुंबई के बाहरी इलाके में स्थित यह विश्वविद्यालय 01 अगस्त से काम करना शुरू कर देगा.

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भारत का पहला ऐसा विश्वविद्यालय खोला जाएगा, जिसमें AI की पढ़ाई होगी और यह AI शिक्षा में अहम भूमिका निभाएगा. 01 अगस्त से मुंबई के बाहरी क्षेत्र में यूनिवर्सल एआई विश्वविद्यालय में एआई और भविष्य की तकनीकों में विशेष ग्रेजुएट और पोस्‍ट ग्रेजुएट कोर्सेज़ शुरू किए जा रहे हैं.

Advertisement

इन कोर्सेज़ के तहत यहां आने वाले छात्रों को AI के बारे में पूरी तरह से पढ़ाया जाएगा. जिसमें वर्चुअल रियलिटी और सुपर कंप्यूटर का शिक्षण शामिल होगा. मुंबई की इस यूनिवर्सिटी में AI की पढ़ाई के लिए अलग-अलग तैयारियां भी की गई हैं, जैसे हाई-टेक क्लास रूम, सुपर कंप्यूटर और वर्चुअल रियलिटी डिवाइस.

इस यूनिवर्सिटी में अब हर विषय को पढ़ाने के लिए हर स्ट्रीम में AI का इस्तेमाल होगा. आर्टिफिशिएल इंटेलिजेंस इस यूनिवर्सिटी में मुख्य पात्र के रूप में कार्य करेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement