छात्रहित में 6 IITs का बड़ा फैसला.. अब स्टूडेंट फर्स्ट इयर में नहीं बदल पाएंगे अपनी ब्रांच, देखें लिस्ट

अभी तक आईआईटी के करीब 50 प्रतिशत छात्र ऐसे थे जो फर्स्ट ईयर में अपनी ब्रांच बदलने के लिए अप्लाई करते थे. लेकिन वास्तव में केवल 10 प्रतिशत छात्र ही इस कटऑफ तक पहुंच पाते थे कि वे अपनी ब्रांच बदल दें. ऐसे में कई आईआईटीज ने इस नियम को हटा दिया है. आइए जानते हैं लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं.

Advertisement
IIT IIT

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

देशभर के छह IIT संस्थानों ने बीटेक छात्रों के लिए पहले साल में ब्रांच बदलने की सुविधा को खत्म कर दिया है. साल 2018 में IIT जम्मू , 2021 में IIT हैदराबाद और 2023 में IIT मुम्बई को इस नियम को पहले ही खत्म कर चुके हैं, अब इस लिस्ट में IIT मद्रास, IIT खड़गपुर, IIT धनबाद, IIT धारवाड़, IIT मंडी and IIT भुवनेश्वर भी शामिल हो गए हैं. इन आईआईटीज में बीटेक के छात्र पूरे कोर्स के दौरान ब्रांच नहीं बदल पाएंगे.

Advertisement

9 आईआईटी से हटाया गया ये नियम

अब देश में कुल 9 IITs ऐसे हैं जहां एक बार किसी ब्रांच में दाखिला लेने के बाद उसे किसी भी सूरत में बदला नहीं जा सकेगा. दरअसल, ये फैसला उन तमाम बच्चों को ध्यान में रख कर लिया गया है जो हर साल JEE-Mains और JEE Advance का एग्जाम देते हैं. वे JEE-Mains और JEE Advance के रिजल्ट के आधार पर IITs या NITs का चयन करते हैं लेकिन इसके बाद ब्रांच बदलने के लिए अप्लाई करते हैं. 

कुछ NITs ने भी निरस्त कर दिया है ये नियम

देश की टॉप IITs के अलावा 16 NITs भी हैं जहां अब बच्चे ब्रांच नहीं बदल सकेंगे. इन 16 NITs में  NIT जयपुर, NIT इलाहाबाद, NIT कालिकट, NIT दिल्ली, NIT हमीरपुर, NIT सूरतकल, NIT नागालैंड, NIT पटना, NIT पुडुचेरी, NIT रायपुर, NIT कुरुक्षेत्र, NIT राउरकेला, NIT तिरुचिरापल्ली, NIT वारंगल, NIT सूरत and NIT आंध्र प्रदेश शामिल हैं. बता दें कि इस नियम के तहत छात्रों को अपने संस्थान के हिसाब से तय नियमों के मुताबिक सीजीपीए लाना होता था. अगर वे जरूरी कट-ऑफ ले आते थे तो उनकी ब्रांच बदल दी जाती थी. ऐसे में 50 प्रतिशत छात्र ऐसे थे जो ब्रांच बदलने के लिए तैयार रहते थे.

Advertisement

JEE-Mains और JEE Advance 2024 काउंसलिंग

इस साल कुल 59917 सीटों पर काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जिसमें 23 IITs की 17740 सीट, 32 NITs की 24229 सीट, 26 IIITs की 8546 सीट और 40 GFTIs की 9402 सीटों को भरा जाएगा. पिछले साल के मुकाबले सभी संस्थानों में इस साल 2765 सीटों की बढ़ोतरी हुई है, जिनमें IITs में 355 सीट, NITs में 275 सीट, IIITs में 800 सीट और GFTIs में 1335 सीटें बढ़ी हैं. इस साल JoSAA काउंसलिंग के तहत 121 कॉलोजों की 865 ब्रांचों में काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. काउंसलिंग प्रक्रिया की अंतिम तिथि 18 जून 2024 थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement