IGNOU Dec TEE 2022: इग्‍नू दिसंबर टीईई असाइंमेंट सब्मिशन लास्‍ट डेट में छूट, ये है नई डेट

IGNOU December TEE 2022: उम्‍मीदवार ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्‍यम से अपना असाइंमेंट जमा कर सकते हैं. इसके लिए अब नोटिस जारी कर लास्‍ट डेट आगे बढ़ा दी गई है. कैंडिडेट्स नीचे दिए गए लिंक पर जाकर विस्‍तृत नोटिस चेक कर सकते हैं.

Advertisement
IGNOU Dec TEE 2022: IGNOU Dec TEE 2022:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 03 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

IGNOU December TEE 2022: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, IGNOU December TEE 2022 के लिए असाइनमेंट जमा करने की लास्‍ट डेट 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है. सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट exam.ignou.ac.in पर विजिट कर इग्नू दिसंबर टीईई 2022 के लिए असाइनमेंट जमा कर सकते हैं.

इसके संबंध में ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिस भी जारी किया गया है. जारी नोटिस में कहा गया है, 'सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के साथ, टर्म एंड परीक्षा, दिसंबर-2022 के लिए असाइनमेंट (हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी दोनों में) जमा करने की लास्‍ट डेट 31 अक्टूबर, 2022 तक बढ़ा दी गई है.' 

Advertisement

IGNOU TEE Dec 2022: ऐसे जमा करें असाइनमेंट
स्‍टेप 1: इग्नू की रीजनल आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्‍टेप 2: अब नए पेज पर, 'टीईई दिसंबर 2022 ऑनलाइन असाइनमेंट जमा करने के लिंक' पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: आप एक नये पेज पर रीडायरेक्‍ट हो जाएंगे. यहां Google फ़ॉर्म लिंक खोलें या असाइनमेंट को ऑफ़लाइन मोड में सबमिट करें.
स्‍टेप 4: असाइनमेंट को निर्धारित प्रारूप में अपलोड करें और सब्मिट कर दें. 

इसके अलावा, IGNOU ने जून -2022 के रिजल्‍ट फेज-वाइस तरीके से घोषित करना शुरू कर दिया है. किसी भी अन्‍य जानकारी के लिए उम्मीदवार IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.

आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement