चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाउंडेशन की आज होने वाली परीक्षा रद्द, अब इस दिन होगा एग्जाम

चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाउंडेशन परीक्षा पत्र-1, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने फिलहाल के लिए स्थगित कर दी है. ये पेपर मंगलवार यानी 8 दिसंबर को होना था. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया अब इस परीक्षा को 13 दिसंबर को आयोजित करेगा.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:08 AM IST
  • चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाउंडेशन की आज होने वाली परीक्षा रद्द
  • ICAI ने किया नई तारीख का ऐलान
  • अब 13 दिसंबर को होगी परीक्षा

चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाउंडेशन परीक्षा पत्र-1, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने फिलहाल के लिए स्थगित कर दी है. ये पेपर मंगलवार यानी 8 दिसंबर को होना था. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया अब इस परीक्षा को 13 दिसंबर को आयोजित करेगा.

संस्थान ने पेपर स्थगित करने के पीछे का कारण अपरिहार्य परिस्थितियां बताई हैं.  ICAI ने जानकारी देते हुए कहा कि 13 दिसंबर 2020 को ये परीक्षा उसी स्थान और समय पर आयोजित की जाएगी जहां पहले होनी थी. परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा.

Advertisement

देखें आजतक LIVE TV

साथ ही कहा कि जारी किए गए एडमिट कार्ड पुनर्निर्धारित तारीख के लिए मान्य रहेंगे. साथ ही उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि  वे संस्थान की वेबसाइट www.icai.org के संपर्क में रहें.

बता दें कि इससे पहले ये परीक्षा 8 नवंबर को होनी थी. लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे स्थगित कर 8 दिसंबर के लिए आयोजित किया गया था. हालांकि, अब एक बार फिर परीक्षा की तारीख बदलनी पड़ी है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement