HPBOSE Board Exam 2021 Datesheet: बोर्ड ने जारी की प्रोविजनल डेटशीट, यहां करें डाउनलोड

HPBOSE Board Exam 2021 Datesheet: बोर्ड ने पहले कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए टेंटेटिव डेट शीट जारी की थी. सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा 04 मई से होगी, जबकि माध्यमिक परीक्षा 05 मई से होगी.

Advertisement
HPBOSE Board Exam Datesheet 2021 HPBOSE Board Exam Datesheet 2021

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 16 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST
  • 10वीं, 12वीं की डेटशीट पहले जारी की जा चुकी है
  • जारी डेटशीट टेंटेटिव है और इसमें बदलाव संभव है

HPBOSE Board Exam 2021 Datesheet: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने कक्षा 5, 8, 9 और 11 के लिए प्रोविजनल डेटशीट जारी कर दी है. बोर्ड के अनुसार परीक्षाएं मार्च में शुरू होंगी. कक्षा 11 की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होंगी, 8वीं की परीक्षा 20 मार्च से, 9वीं की परीक्षा 22 मार्च से और कक्षा 5 की परीक्षा 01 अप्रैल से शुरू होंगी. पूरी डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर उपलब्ध है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

बोर्ड ने पहले कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए टेंटेटिव डेट शीट जारी की थी. सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा 04 मई से होगी, जबकि माध्यमिक परीक्षा 05 मई से होगी. परीक्षा दो शिफ्ट (सुबह 9:45 से दोपहर 1 बजे और दोपहर 1:45 से शाम 5 बजे तक) में आयोजित की जाएगी. बोर्ड परीक्षा इस वर्ष घटे हुए सिलेबस पर आयोजित की जाएगी. बोर्ड ने कक्षा 9 से 12 के लिए पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत की कमी की है.

छात्रों को COVID-19 दिशानिर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा में शामिल होना है. छात्रों के लिए फेस मास्क पहनना और सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा. इसके बिना उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी. जारी की गई डेटशीट फिलहाल प्रोविजनल है, बोर्ड जल्द ही फाइनल एग्‍जाम डेट्स जारी करेगा.

Advertisement

एग्‍जाम डेटशीट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement