School Closed: यूपी के कई जिलों में आज भी बंद 12वीं तक के स्कूल, बारिश के चलते छुट्टी

School Closed in UP: मौसम विभाग की ओर से जारी बारिश की चेतावनी के बीच लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज (मंगलवार) भी स्कूलों की छुट्टी है. लखनऊ डीएम की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के कक्षा एक से 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 11 अक्टूबर को भी बंद रहेंगे.

Advertisement
School Closed in Lucknow Due to Heavy Rain Alert School Closed in Lucknow Due to Heavy Rain Alert

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:05 AM IST

UP School Closed Due To Rain Alert: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बीते तीन दिनों से बारिश हो रही है. जिसकी वजह से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कई इलाके जलमग्न हैं. इस बीच IMD ने अभी दो दिन ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी के कई जिलों में आज (मंगलवार) भी भारी बारिश हो सकती है. बारिश की संभावना को देखते हुए लखनऊ, बिजनौर, झांसी समेत कई जिलों में आज, 11 अक्टूबर को भी स्कूल बंद रहेंगे. मौसम विभाग की ओर से जारी बारिश की चेतावनी के बाद छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए डीएम ने मंगलवार यानी 11 अक्टूबर को भी स्कूलों की छुट्टी घोषित की है.

Advertisement

आदेश के मुताबिक, लखनऊ के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के कक्षा एक से 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 11 अक्टूबर (मंगलवार) को भी बंद रहेंगे. बता दें कि जिले में नौ अक्टूबर की शाम से हो रही बारिश और मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार (Suryapal Gangwar) ने स्कूलों में अवकाश घोषित किया है. इससे पहले सोमवार को भी भारी बार‍िश के चलते डीएम ने सभी स्‍कूल बंद करने के न‍िर्देश रव‍िवार रात में द‍िए थे.

भारी बरसात की संभावना की वजह लखनऊ विश्वविद्यालय एवं डिग्री कॉलेजों में मंगलवार को छुट्टी घोषित की गई है. इस दौरान परीक्षाएं, प्रवेश एवं चयन समिति के कार्य निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगे. कुलसचिव संजय मेधावी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार लखनऊ विश्वविद्यालय एवं जिन जनपदों में डीएम ने भारी वर्षा होने की संभावना को देखते हुए सभी शिक्षण संस्थानों में 11 अक्टूबर का अवकाश घोषित किया है.

Advertisement

तमिलनाडु में भी आज बंद रहेंगे स्कूल

बता दें कि यूपी में बारिश का दौर जारी है. लगातार हो रही बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं. कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं. ऐसे में बारिश के बीच नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, कानपुर, हापुड़, बागपत, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद और संभल में सोमवार को इंटरमीडिएट तक के सभी स्कूल बंद थे. 

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement