हरियाणा में सब्‍जेक्‍ट के तौर पर पढ़ाया जाएगा 'योग', शिक्षकों की भी होगी भर्ती

हरियाणा योग परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया जिसमें राज्‍य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और योग गुरु रामदेव भी उपस्थित थे.

Advertisement
Representational Image Representational Image

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 03 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST
  • राज्य में योगशालाओं की संख्या पहले से बढ़ाकर 2,000 तक की जाएगी
  • महीने के पहले रविवार को योग दिवस के रूप में मनाया जाएगा

हरियाणा के गृह मंत्री और आयुष मंत्री अनिल विज ने बुधवार 02 दिसंबर को जानकारी दी कि 'योग' को हरियाणा में एक शैक्षिक विषय (सब्‍जेक्‍ट) के रूप में पढ़ाया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि योग को बढ़ावा देने के लिए राज्य में योगशालाओं की संख्या पहले से बढ़ाकर 2,000 तक की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रत्येक महीने के पहले रविवार को योग दिवस के रूप में मनाया जाएगा और अधिक योग प्रशिक्षकों को इस सब्‍जेक्‍ट की पढ़ाई करने के लिए भर्ती किया जाएगा. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

अनिल विज ने ट्वीट कर जानकारी साझा की कि हरियाणा योग परिषद की बैठक सीएम और स्वामी रामदेव की उपस्थिति में संपन्न हुई और बैठक में योग को शिक्षा में एक विषय के रूप में शामिल करने, हर महीने के पहले रविवार को योग दिवस के रूप में मनाने, योग टीचर्स की भर्ती करने और योगशालाओं की संख्या को 2000 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.

हरियाणा योग परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया जिसमें राज्‍य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और योग गुरु रामदेव भी उपस्थित थे. इस विषय में अगला फैसला कब लिया जाएगा इसकी जानकारी अभी जारी नहीं की गई है. योग शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया भी जल्‍द शुरू की जाएगी.

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement