Haryana CET 2022 Free Travel: सीईटी उम्‍मीदवारों के लिए फ्री बस यात्रा, CM खट्टर का ऐलान

Haryana CET 2022: सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा CET परीक्षा 05 और 06 नवंबर को होनी है, जिसके लिए 11 लाख उम्मीदवारों ने ग्रुप C भर्ती के लिए आवेदन किया है. छात्रों को परीक्षा में शामिल होने में कतई परेशानी न हो और परीक्षा नकल विहीन हो, इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है.

Advertisement
Haryana CET 2022 Free Bus Travel Haryana CET 2022 Free Bus Travel

ललित शर्मा

  • चंडीगढ़,
  • 01 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

Haryana CET 2022 Free Bus Travel: हरियाणा सीईटी परीक्षा के उम्‍मीदवारों को राज्‍य सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ऐलान किया है कि HSSC कॉमन एंट्रेंस टेस्‍ट के उम्‍मीदवारों को परीक्षा देने के लिए रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा का मौका दिया है. मुख्‍यमंत्री ने राज्‍य की जनता से 05 और 06 नवंबर को कम से कम यात्रा करने की अपील की है ताकि CET के उम्मीदवारों को एग्‍जाम सेंटर पर पहुंचने में कम से कम परेशानी हो.

Advertisement

परीक्षा की तैयारियां पूरी
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा CET परीक्षा 05 और 06 नवंबर को होनी है जिसके लिए 11 लाख उम्मीदवारों ने ग्रुप सी भर्ती के लिए आवेदन किया है. उन्‍होंने कहा कि छात्रों को परीक्षा में शामिल होने में कतई परेशानी न हो, इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. परीक्षा के लिए राज्य में 2 हजार परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे.

इन जिलों में नहीं बनेंगे एग्‍जाम सेंटर्स
मुख्‍यमंत्री ने कहा कि जिन 5 जिलों में नकल की संभावना है, वहां परीक्षा केन्‍द्र नहीं बनाए जाएंगे. उन्‍होंने कहा कि चरखी, दादरी, झज्जर, रोहतक, जींद और नूंह में नकल की संभावना को देखते हुए वहां परीक्षा केन्‍द्र नहीं बनाए जाएंगे. हालांकि, अगली बार इन जिलों के अच्छे स्कूलों में केंद्र बनाए जाएंगे.

जल्‍द मिलेंगे एडमिट कार्ड
हर‍ियाणा सीईटी का पेपर 05 और 06 नवंबर को 2 शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा और CET परीक्षा का रिजल्‍ट 15 दिसंबर तक आने की उम्मीद है. 5 महीने बाद एक और ग्रुप D की परीक्षा ली जाएगी. बता दें कि अभी तक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा से 3 दिन पहले एडमिट कार्ड रिलीज़ होने की संभावना है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement