IP यूनिवर्सिटी ईस्‍ट कैंपस के उद्घाटन पर बवाल, आप सरकार का LG पर क्रेडिट चोरी का आरोप

IP University Credit War: सरकारी विज्ञापन में एलजी को यूनिवर्सिटी का उद्घाटनकर्ता और दिल्ली के सीएम को विशिष्‍ट अतिथि लिखा गया था. अब आप सरकार ने एलजी को यूनिवर्सिटी निर्माण का श्रेय लेने का आरोप लगाते हुए आड़े हाथों लिया है.

Advertisement
Delhi IP University Credit War Delhi IP University Credit War

पंकज जैन

  • नई दिल्‍ली,
  • 08 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:07 PM IST

IP University East Campus Credit War: दिल्ली सरकार के गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (IP यूनिवर्सिटी) के ईस्‍ट दिल्ली कैंपस के उद्घाटन पर बवाल खड़ा हो गया है. यूनिवर्सिटी के उद्घाटन से दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ही गायब कर दिया गया है. बता दें कि दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्‍सेना यूनिवर्सिटी के चांसलर हैं. दिल्‍ली सरकार के अनुसार, मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को यूनिवर्सिटी का उद्घाटन करना था मगर सीएम और शिक्षामंत्री को ही उद्घाटन पर नहीं बुलाया गया.

Advertisement

हालांकि 27 अप्रैल को LG कार्यालय ने दोनों को आमंत्रित करने के लिए विश्वविद्यालय को पत्र लिखा था. सरकारी विज्ञापन में एलजी को यूनिवर्सिटी का उद्घाटनकर्ता और दिल्ली के सीएम को विशिष्‍ट अतिथि लिखा गया था. अब आप सरकार ने एलजी पर यूनिवर्सिटी निर्माण का श्रेय लेने का आरोप लगाते हुए निशाना साधा है.

आप सांसद संजय सिंह ने उपराज्यपाल पर निशाना साधते हुए कहा, 'दिल्ली के एलजी खुद को सुप्रीम कोर्ट से ऊपर मानते हैं. शिक्षा दिल्ली सरकार विषय है, लेकिन उद्घाटन लाट साहेब करेंगे. इसे कहते हैं 'बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना'. इस कैंपस को लेकर सुबह ही सोशल मीडिया पर मुख्‍यमंत्री ने वीडियो शेयर किया था.' 

एलजी के दावों पर दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा, 'यह सार्वजनिक है कि यह यूनिवर्सिटी कैंपस 'मनीष सिसोदिया' के दिमाग की उपज और ड्रीम प्रोजेक्ट था. इसकी योजना से लेकर इसके निर्माण और पाठ्यक्रम की देखरेख तक, मनीष सिसोदिया परियोजना के हर पहलू में शामिल रहे हैं. चुनी हुई सरकार के काम का श्रेय लेने की भूख में एलजी को यह नहीं भूलना चाहिए कि शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा सभी सरकार के विषय हैं.'

Advertisement

उन्‍होंने कहा, 'केजरीवाल सरकार इन तीनों क्षेत्रों पर पिछले 8 वर्षों से लगन से काम कर रही है. आज अगर आप दिल्ली की सड़कों पर जाइए और किसी भी नागरिक से पूछिए कि दिल्ली में शिक्षा क्रांति किसने लाई, वे कहेंगे अरविंद केजरीवाल. वे यह नहीं कहेंगे कि बीजेपी द्वारा नियुक्त एलजी ने शिक्षा पर काम किया. क्रेडिट चोरी करने की कोशिश करना एलजी के लिए बेहद अनुचित है. चुनी हुई सरकार के काम का श्रेय लेने के लिए उन्हें इस तरह की ओछी राजनीति नहीं करनी चाहिए.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement