गुजरात सरकार ने शिक्षको की भर्ती प्रक्रिया पर फैसला लिया है. अगले तीन महीनों में राज्य में लगभग 7500 TAT सेकेंडरी और TAT हायर सेकेंडरी पास अभ्यर्थियों की स्थायी भर्ती की जाएगी. इसके बाद TET-1 और TET-2 अभ्यर्थियों के लिए भी भर्ती प्रक्रिया जल्द आयोजित की जाएगी. मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की अध्यक्षता में आज गांधीनगर में आयोजित कैबिनेट बैठक में इस मामले मे चर्चा हुई.
अगले तीन महीनों में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक सरकारी स्कूलों में लगभग 7,500 शिक्षकों की स्थायी भर्ती की जाएगी. राज्य के
अनुदान प्राप्त विद्यालयों में TET-माध्यमिक और TET -उच्च माध्यमिक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की योग्यता के आधार पर परीक्षा से स्थायी भर्ती की जाएगी. कैबिनेट बैठक में तय किया गया कि TET-1 और TET-2 अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया भी जल्द आयोजित की जाएगी.
माध्यमिक यानी कक्षा 9 और 10 के सरकारी स्कूलों में 500 और अनुदान प्राप्त स्कूलों में 3,000 मिलाकर कुल 3500 TET-1 उत्तीर्ण अभ्यर्थि उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. TET-2 के कुल 4000 अभ्यर्थियों की हायर सेकेंडरी में भर्ती की जाएगी, जिसमें सरकारी स्कूल में कक्षा 11 और 12 के लिए 750 और अनुदान प्राप्त स्कूल में 3250 शिक्षको की भर्ती की जाएगी.
पिछले 10 वर्षों में राज्य में कुल 18,382 शिक्षकों की स्थायी भर्ती का सरकार का दावा है. पिछले कई दिनों से TET-TAT पास अभ्यर्थियों ने गांधीनगर मे विरोध प्रदर्शन कर के शिक्षकों की भर्ती की मांग की थी जिसके बाद सरकार का यह फैसला सामने आया है. हालांकि सरकार इसी घोषणा 2022 के विधानसभा चुनावों से पहले भी कर चुकी थी जिसमें भर्ती नहीं होने के बाद अभ्यर्थियों को आंदोलन का सहारा लेना पड़ा.
अभ्यर्थी कर रहे थे विरोध
कल 18 जून को ही गुजरात के स्थायी शिक्षकों की भर्ती की मांग को लेकर गुजरात के अलग-अलग जिलों से 500 से भी ज्यादा युवा आंदोलन करने आए थे, लेकिन पुलिस ने इन्हें पहले ही पकड़ लिया था. गांधीनगर पुलिस ने सभी को रोकने की कोशिश की और कुछ शिक्षकों को हिरासत में भी लिया. युवाओं का कहना था कि सरकार ने चुनावों से पहले भर्ती का वादा किया था जो कि अभी तक पूरा नहीं किया गया है, हम सरकार को वही याद दिलाने आए हैं. इस प्रदर्शन के तत्काल बाद ही सरकार ने भर्ती प्रक्रिया पर घोषणा कर दी. अब टीईटी पदों को लेकर भी आश्वासन दे दिया है.
ब्रिजेश दोशी