FIITJEE कोचिंग के खिलाफ दर्ज हुई FIR, फीस वापस ना करने को लेकर होगी कार्रवाई

आरोप है कि इस कोचिंग सेंटर के संचालकों ने विद्यार्थियों से कोचिंग फीस तो ले ली, लेकिन बाद में कोचिंग सेंटर को अचानक बंद करने का फैसला लिया. इसके साथ ही, जो शेष राशि बची हुई थी, वह अभिभावकों को वापस नहीं की गई. इस मामले को लेकर थाना सेक्टर 58 में मु0अ0स0 41/2025 के तहत धारा 316(2) और 61(2) बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

Advertisement
Case Registered against FIITJEE Case Registered against FIITJEE

अरुण त्यागी

  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

गाजियाबाद के आरडीसी राजनगर स्थित FIITJEE (Forum For Indian Institute of Technology-Joint Entrance Examination) कोचिंग इंस्टिट्यूट में अचानक कई टीचर्स और प्रशासनिक स्टाफ के संस्थान छोड़ने के बाद अभ्यर्थियों के पेरेंट्स ने कोचिंग सेंटर के बाहर हंगामा किया. इस मामले में थाना सेक्टर 58 नोएडा में सेक्टर 62 नोएडा में संचालित FIITJEE कोचिंग सेंटर के संचालक या संस्था के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज कर ली है.

Advertisement

आरोप है कि इस कोचिंग सेंटर के संचालकों ने विद्यार्थियों से कोचिंग फीस तो ले ली, लेकिन बाद में कोचिंग सेंटर को अचानक बंद करने का फैसला लिया. इसके साथ ही, जो शेष राशि बची हुई थी, वह अभिभावकों को वापस नहीं की गई है. इस मामले को लेकर थाना सेक्टर 58 में मु0अ0स0 41/2025 के तहत धारा 316(2) और 61(2) बीएनएस के तहत एफआईआर पंजीकृत किया गया है.

धारा 316(2) और 61(2) के तहत मामला दर्ज होने के बाद अब पुलिस प्रशासन इस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रहा है. FIITJEE कोचिंग में पढ़ रहे अभ्यर्थियों के माता पिता ने कोचिंग सेंटर के बाहर प्रोटेस्ट किया था. पेरेंट्स का कहना है कि FIITJEE ने छात्रों से बड़ी रकम वसूल की थी, लेकिन अब वे अपने बच्चों का भविष्य अंधेरे में देख रहे हैं. उनका कहना है कि या तो उनकी फीस वापस की जाए, या फिर कोर्स को पूरा कराया जाए. FIITJEE प्रबंधन द्वारा कोई संतोषजनक जवाब न मिलने के कारण गुस्साए पेरेंट्स ने कई जगहों पर हंगामा किया. नोएडा के सेक्टर 63 स्थित केंद्र के बाहर भी पेरेंट्स ने प्रदर्शन किया और इस मुद्दे की पुलिस में शिकायत की. इस शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज की गई है.

Advertisement

FIITJEE के प्रबंधकों के खिलाप मुकदमा दर्ज

गाजियाबाद के जिला विद्यालय निरीक्षक और डीएम से भी शिकायत की गई, जिसके बाद जांच में यह पाया गया कि इस FIITJEE शाखा का गाजियाबाद में रजिस्ट्रेशन ही नहीं कराया गया था. इसके बाद गाजियाबाद के कविनगर थाने में FIITJEE के प्रबंधकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच अब पुलिस द्वारा की जा रही है. दर्ज एफआईआर में FIITJEE के प्रबंधकों - दिनेश गोयल, मनीष आनंद, राजीव बब्बर, और आशीष गुप्ता के खिलाफ आईपीसी की धारा 318(4) और 316(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

आजतक से बातचीत में क्या बोले FIITJEE इंचार्ज?

इससे पहले अभ‍िभावकों के आरोपों पर FIITJEE आरडीसी राजनगर के सेंटर इंचार्ज आशीष गुप्ता ने aajtak.in को दिए बयान में कहा कि हम लगातार कक्षाएं ले रहे हैं. फैकल्टी सेंटर रजिस्टर्ड है जिसकी रीन्यूअल फीस जमा है. वर्तमान में शेड्यूल के अनुसार ही क्लासेज चल रही हैं. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement