DUSU Election 2024 Date: DU में बज गया चुनावी बिगुल, 27 सितंबर को होगा DUSU इलेक्शन, इस दिन तक करें नामांकन

DUSU Election 2024 Schedule Out: दिल्ली विश्वविद्यालय ने छात्र संघ चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. DUSU चुनाव के मतदान 27 सितंबर को होंगे और 28 सितंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. DUSU केंद्रीय पैनल चुनावों के लिए, नामांकन पत्र नॉर्थ कैंपस में स्थित मुख्य चुनाव अधिकारी सत्यपाल सिंह के कार्यालय में जमा किए जाने चाहिए.

Advertisement
DUSU चुनाव 2024 27 सितंबर को होंगे. (फाइल फोटो) DUSU चुनाव 2024 27 सितंबर को होंगे. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

DUSU Election 2024 Date: दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव का बिगुल बज गया है. दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 27 सितंबर 2024 को होगा. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एकेडमिक ईयर 2024-25 के लिए डूसू चुनाव का शेड्यूल कर दिया है. छात्र DUSU चुनावों के लिए 17 सितंबर तक अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं. 28 सितंबर, शनिवार को चुनाव नतीजे (DUSU Election Result Date) घोषित होने के साथ साफ हो जाएगा कि इस बार अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और  संयुक्त सचिव पद पर कौन बैठेगा.

Advertisement

कहां जमा करना होगा नोमिनेशनल फॉर्म?
DUSU केंद्रीय पैनल चुनावों के लिए, नामांकन पत्र नॉर्थ कैंपस में स्थित मुख्य चुनाव अधिकारी सत्यपाल सिंह के कार्यालय में जमा किए जाने चाहिए. नामांकन दर्ज करने के लिए "मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय, कॉन्फ्रेंस सेंटर, वनस्पति विज्ञान विभाग के सामने (गेट नंबर 4) दिल्ली विश्वविद्यालय, उत्तरी परिसर, दिल्ली-110007" पते पर जाना होना.

नामांकन वापस लेने की लास्ट डेट
डीयू द्वारा जारी डूसू चुनाव शेड्यूल के अुनसार, जो उम्मीदवार अपना नामांकन वापस लेना चाहते हैं, वे 18 सितंबर को दोपहर 12 बजे तक ऐसा कर सकते हैं, उसी दिन शाम 5 बजे तक चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी.

DUSU Election 2024-25 Schedule

चुनाव की तैयारी शुरू
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने रविवार को आगामी दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनावों के लिए अपनी चुनाव समिति की घोषणा कर दी है. एक आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी गई है. इसमें कहा गया है कि समिति उम्मीदवारों के चयन सहित चुनाव संबंधी फैसले लेगी. बयान में कहा गया है कि एबीवीपी दिल्ली के अध्यक्ष तपन बिहारी को डीयूएसयू चुनाव समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है और समिति के गठन के साथ ही संभावित उम्मीदवारों के नामों पर विचार-विमर्श शुरू हो गया है.

Advertisement

तपन बिहारी बिहारी ने कहा, 'चुनाव समिति ने डीयूएसयू चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा शुरू कर दी है. पिछले वर्षों की तरह, इस साल के 'DUSU इन कैंपस' अभियान को छात्रों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है.' उन्होंने कहा कि एबीवीपी ने वर्षों से लगातार छात्रों का प्रतिनिधित्व किया है और उनकी चिंताओं और अधिकारों के लिए उनके साथ मजबूती से खड़ा है. एबीवीपी दिल्ली के सचिव हर्ष अत्री ने कहा, 'विश्वविद्यालय परिसर में एबीवीपी इकाइयां सक्रिय रूप से छात्रों के साथ जुड़ रही हैं, निवर्तमान एबीवीपी के नेतृत्व वाले DUSU के काम को साझा कर रही हैं और आगामी घोषणापत्र के लिए उनकी प्रतिक्रिया और सुझाव मांग रही हैं.'

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ 2023: ये हैं पिछले साल के विजेता

पिछले साल, RSS से जुड़े ABVP ने अध्यक्ष पद सहित तीन केंद्रीय पैनल पदों पर जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस की छात्र शाखा NSUI ने उपाध्यक्ष पद हासिल किया. COVID-19 महामारी के कारण तीन साल के अंतराल के बाद चुनाव हुए.

ABVP ने तीन सीटें (अध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव) जीती थीं. नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ़ इंडिया (NSUI) ने 2023 DUSU चुनावों में उपाध्यक्ष पद जीता था. ABVP के तुषार डेढ़ा अध्यक्, NSUI के अभि दहिया उपाध्यक्, ABVP की अपराजिता सचिव और सचिन बासला ने संयुक्त सचिव पद जीता था. 2023 से पहले आखिरी DUSU चुनाव 2019 में हुए थे. COVID-19 के कारण 2020 और 2021 में चुनाव नहीं हुए, जबकि शैक्षणिक कैलेंडर में संभावित व्यवधानों के कारण 2022 के चुनाव नहीं हो सके थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement