Viksit Bharat Portal: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित ‘Viksit Bharat 2047 Voice of Youth' पोर्टल लॉन्च किया है. अगर कोई युवा विकसित भारत के हित में कोई आइडिया देना चाहता है तो वह इस पोर्टल पर अपने विचार दे सकता है. डीयू के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने गांधी भवन में पुस्तकालय व संगोष्ठी कक्ष के उद्घाटन के मौके पर इसकी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि इस पर अधिकतर विद्यार्थी व शिक्षक रजिस्टर्ड हों और विकसित भारत के निर्माण में अपने विचार रखें.
पोर्टल पर इस तरह करें लॉग-इन
विकसित भारत लक्ष्य के तहत यह पोर्टल शुरू किया गया है. अपने विचार रखने के लिए आपको https://www.du.ac.in/ की वेबसाइट पर जाना होगा. वेबसाइट के होमपेज पर ही आपको पोर्टल से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी. इसपर क्लिक करने के बाद आप भारत सरकार के पेज पर चले जाएंगे. इसके बाद लॉग-इन के लिए आपको अपना नाम और नंबर डालना होगा. ओटीपी बताने पर आपके सामने एक विंडो खुलकर आएगी. इस पेज पर आपको अपना नाम, नंबर, जिला, इमेल, उम्र, पता, संस्थान का नाम आदि जानकारियां भरनी होंगी. सब्मिट करने के बाद ही आप पोर्टल पर अपने विचार लिखित में दे सकते हैं.
साल 2027 तक होगा विकसित भारत
भारत सरकार द्वारा आइडियाज फॉर विजन ऑफ विकसित भारत@2047, स्थापित किया गया है. जो युवाओं को अपने सुझाव देने और 2047 तक विकसित भारत के लिए सामूहिक दृष्टिकोण को आकार देने के लिए एक मंच प्रदान करता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2022 में लाल किले से 2047 तक विकसित भारत का महासंकल्प रखा था. 77वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने कहा, 'जब 2047 में देश आजादी के 100 साल मनाएगा. तो उस समय तिरंगा एक विकसित भारत का झंडा होना चाहिए.
aajtak.in