Delhi School College Update: देशभर के अधिकांश राज्यों में अब काबू में आते कोरोना संक्रमण को देखते हुए शैक्षणिक संस्थान खोले जा रहे हैं. मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना समेत कई राज्यों में आज 01 फरवरी से स्कूल खोल दिए गए हैं. हालांकि, राजधानी दिल्ली में अभी शैक्षणिक संस्थान बंद ही रखे गए हैं. गुरुवार 27 जनवरी को हुई कोरोना समीक्षा की बैठक में अन्य सभी कोरोना पाबंदियों में ढील दे दी गई मगर स्कूल-कॉलेजों को खोलने पर अभी तक निर्णय नहीं लिया गया.
बता दें कि राज्य में स्कूलों को ऑफलाइन क्लासेज़ के लिए खोलने को लेकर पैरेंट्स और टीचर्स का प्रदर्शन जारी है. पैरेंट्स के एक डेलिगेशन ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से मुलाकात कर कहा था कि स्कूलों को अब बिना देर किया खोल दिया जाना चाहिए. सिसोदिया ने भी ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वे पैरेंट्स की मांगों के समर्थन में हैं और जल्द स्कूल खोलने के पक्ष में हैं, मगर अगले दिन हुई बैठक में ऑफलाइन पढ़ाई शुरू करने को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया.
इसके बाद 01 फरवरी को दिल्ली सचिवालय और ITO पर भी छात्रों और अभिभावकों ने स्कूल खोलने की मांगों के साथ प्रर्दशन किया. सोशल मीडिया पर भी अब स्कूलों में पढ़ाई शुरू करने की मांग उठ रही है. ऐसे में दिल्ली प्रशासन अगली कोरोना समीक्षा बैठक में स्कूल-कॉलेज खोलने का निर्णय ले सकता है. बैठक 05 फरवरी तक या उससे पहले आयोजित की जा सकती है.
पाबंदियों में कोई भी अन्य छूट दिए जाने के साथ ही स्कूल-कॉलेज खोले जा सकते हैं. संभव है कि कोरोना SOP के नियमों के अनिवार्य पालन की शर्त के साथ क्लास शुरू हों. इसकी विस्तृत जानकारी निर्देश के साथ ही दी जाएगी. बता दें कि अभी यूपी में भी स्कूल-कॉलेज खोलने की घोषणा नहीं की गई है. प्रदेश में 06 फरवरी तक शैक्षणिक संस्थानों में ऑफलाइन क्लासेज़ पर रोक है.
aajtak.in