Delhi School Update: दिल्‍ली में कब खुलेंगे स्‍कूल-कॉलेज? देखें कब हो सकता है फैसला

Delhi School College Update: देश के अधिकांश राज्‍यों में शैक्षणिक संस्‍थान 01 फरवरी से खोल दिए गए हैं. दिल्‍ली के अलावा अभी यूपी में भी स्‍कूल-कॉलेज खोलने का निर्देश नहीं दिया गया है. इस दौरान पढ़ाई ऑनलाइन माध्‍यम से ही जारी है.

Advertisement
Delhi School Update: Delhi School Update:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 01 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST
  • जारी है ऑनलाइन माध्‍यम से पढ़ाई
  • यूपी में भी अभी बंद हैं स्‍कूल-कॉलेज

Delhi School College Update: देशभर के अधिकांश राज्‍यों में अब काबू में आते कोरोना संक्रमण को देखते हुए शैक्षणिक संस्‍थान खोले जा रहे हैं. मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान, तेलंगाना समेत कई राज्‍यों में आज 01 फरवरी से स्‍कूल खोल दिए गए हैं. हालांकि, राजधानी दिल्‍ली में अभी शैक्षणिक संस्‍थान बंद ही रखे गए हैं. गुरुवार 27 जनवरी को हुई कोरोना समीक्षा की बैठक में अन्‍य सभी कोरोना पाबंदियों में ढील दे दी गई मगर स्‍कूल-कॉलेजों को खोलने पर अभी तक निर्णय नहीं लिया गया.

Advertisement

बता दें कि राज्‍य में स्‍कूलों को ऑफलाइन क्‍लासेज़ के लिए खोलने को लेकर पैरेंट्स और टीचर्स का प्रदर्शन जारी है. पैरेंट्स के एक डेलिगेशन ने उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया से मुलाकात कर कहा था कि स्‍कूलों को अब बिना देर किया खोल दिया जाना चाहिए. सिसोदिया ने भी ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वे पैरेंट्स की मांगों के समर्थन में हैं और जल्‍द स्‍कूल खोलने के पक्ष में हैं, मगर अगले दिन हुई बैठक में ऑफलाइन पढ़ाई शुरू करने को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया.

इसके बाद 01 फरवरी को दिल्‍ली सचिवालय और ITO पर भी छात्रों और अभिभावकों ने स्‍कूल खोलने की मांगों के साथ प्रर्दशन किया. सोशल मीडिया पर भी अब स्‍कूलों में पढ़ाई शुरू करने की मांग उठ रही है. ऐसे में दिल्‍ली प्रशासन अगली कोरोना समीक्षा बैठक में स्‍कूल-कॉलेज खोलने का निर्णय ले सकता है. बैठक 05 फरवरी तक या उससे पहले आयोजित की जा सकती है. 

Advertisement

पाबंदियों में कोई भी अन्‍य छूट दिए जाने के साथ ही स्‍कूल-कॉलेज खोले जा सकते हैं. संभव है कि कोरोना SOP के नियमों के अनिवार्य पालन की शर्त के साथ क्‍लास शुरू हों. इसकी विस्‍तृत जानकारी निर्देश के साथ ही दी जाएगी. बता दें कि अभी यूपी में भी स्‍कूल-कॉलेज खोलने की घोषणा नहीं की गई है. प्रदेश में 06 फरवरी तक शैक्षणिक संस्‍थानों में ऑफलाइन क्‍लासेज़ पर रोक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement