दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान, राजधानी के दस हजार क्लास रूम में लगाए जाएंगे एयर प्यूरीफायर

देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण बच्चों पर गंभीर असर डाल रहा है. ऐसे में सरकार ने 10 हजार सरकारी स्कूलों की क्लास रूम में एयर प्यूरीफायर लगाने की घोषणा की है.

Advertisement
दिल्ली सरकार सरकारी स्कूल के 10 हजार क्लास रूम में एयर प्यूरीफायर लगवाएगी. (Photo : PTI) दिल्ली सरकार सरकारी स्कूल के 10 हजार क्लास रूम में एयर प्यूरीफायर लगवाएगी. (Photo : PTI)

सुशांत मेहरा

  • नई दिल्ली ,
  • 19 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

दिल्ली सरकार ने राजधानी में पढ़ने वाले छात्रों की सेहत को ध्यान में रखते हुए बड़ा ऐलान किया है. छात्रों को अच्छी हवा उपलब्ध कराने के लिए वह सरकारी स्कूलों के दस हजार कक्षाओं में एयर प्यूरीफायर लगवाने का काम करेगी. इस बारे में दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने जानकारी दी है.

बता दें कि प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद ने प्रेस कॉन्फेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये प्रदूषण पिछले 10 महीनों में उठा मुद्दा नहीं है. इसी दौरान उन्होंने क्लास रूम में एयर प्यूरीफायर लगवाने का भी ऐलान किया. सूद ने कहा कि इसे लेकर आज टेंडर जारी कर दिए जाएंगे. इससे ये काम धीरे-धीरे शुरू होगा. इसका मकसद राजधानी में पढ़ने वाले बच्चों को कक्षाओं के अंदर साफ हवा देना है. 

Advertisement

पहले चरण में लगेंगे 10 हजार एयर प्यूरीफायर 

प्रेस कॉन्फेंस के दौरान मंत्री आशीष सूद ने बताया कि पहले चरण में दस हजार कक्षाओं में एयर प्यूरीफायर लगवाए जाएंगे. इसके बाद इस योजना का फायदा दिल्ली सरकार के सभी स्कूलों की क्लास तक फैलाया जाएगा. इस दौरान उन्होंने साफ किया कि सरकार बच्चों की सेहत के साथ कोई समझौता नहीं करेगी और न ही किसी को ऐसा करने देगी. उन्होंने आगे बताया कि यह कदम सरकार की बड़ी योजना का हिस्सा है. इसका उद्देश्य खास तौर पर सर्दियों के महीने में जब दिल्ली की हवा बहुत ज्यादा खराब हो जाती है, तब बच्चों को प्रदूषण से बचाना है. 

सितंबर तक साफ होगा भलस्वा लैंडफिल   

प्रदूषण को कम करने के लिए किए जा रहे बड़े कदमों के बारे में बात करते हुए सूद ने कहा कि सितंबर 2026 तक भलस्वा लैंडफिल पूरी तरह खाली और साफ कर दिया जाएगा. बता दें कि यह जगह काफी समय से दिल्ली में प्रदूषण की बड़ी वजह मानी जाती है. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement