तीन साल बाद डीयू कॉलेजों में लौटी रौनक, दौलत राम में हुआ मिस DRC कंपटीशन

दौलतराम महाविद्यालय की छात्राओं की चयनित छात्राओं ने कॉलेज सभागार के विशाल मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन गीत और नृत्य के माध्यम से किया. मिस डीआरसी का ख़िताब रिशा कलिता के नाम हुआ, द्वितीय स्थान पर रही समरीन और तृतीय स्थान प्रियांशी को मिला. यहां निर्णायक मंडली में हॉलीवुड डेब्यू करने वाली मॉडल अदाकारा अनीशा मधोक थीं.

Advertisement
दौलत राम कॉलेज में रिशा बनीं मिस डीआरसी (Photo: Aaajtak.in) दौलत राम कॉलेज में रिशा बनीं मिस डीआरसी (Photo: Aaajtak.in)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 17 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST

कोरोना के एक दर्दनाक कालखंंड में रूठी रौनकें इस साल फिर डीयू कॉलेज कैंपसेज में देखने को मिल रही हैं. इसी कड़ी में दौलत राम कॉलेज में गुरुवार को तीन साल बाद मिस डीआरसी कंपटीशन आयोजित हुआ. डीयू कैंपस के इस टॉप कॉलेज में इस तरह की प्रतियोगिताओं की अपनी अलग पहचान है. इससे छात्राओं में कॉन्फीडेंस बढ़ता है. लेकिन कोरोना काल के बाद इन सब पर रोक लगी थी. 

Advertisement

दिल्ली विश्वविद्यालय के सबसे प्रतिष्ठित महाविद्यालय में से एक दौलत राम कॉलेज में तीन वर्षो के बाद बहुप्रतीक्षित मिस डीआरसी का आयोजन कर इसे 2023 के अपने एक यादगार कार्यक्रमों में शामिल किया गया. यह आयोजन इसलिए भी ख़ास रहा क्योंकि कोविड के बाद किया गया एक बड़ा आयोजन रहा. दौलतराम महाविद्यालय की छात्राओं की चयनित छात्राओं ने कॉलेज सभागार के विशाल मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन गीत और नृत्य के माध्यम से किया. मिस डीआरसी का ख़िताब रिशा कलिता के नाम हुआ, द्वितीय स्थान पर रही समरीन और तृतीय स्थान प्रियांशी को मिला. यहां निर्णायक मंडली में हॉलीवुड डेब्यू करने वाली मॉडल, अदाकारा अनीशा मधोक के अलावा मयंक चावला डॉ. प्रीति मल्होत्रा एवं डॉ. गीतांजलि कुमार रहे. निर्णायक मंडल ने छात्राओं की प्रतिभा, बुद्धिमता के आधार पर विजेता का चयन किया. 

Advertisement


प्रतियोगिता के पहले चरण की शुरुआत रैंप वॉक से हुई, जहां कुल 18 प्रतिभागियों ने खूबसूरत परिधानों में मंच पर शानदार वॉक की. इसके पश्चात दूसरा राउंड परिचय और टैलेंट राउंड के साथ शुरू हुआ, जहां सभी प्रतिभागियों ने मनोरंजक नृत्य प्रदर्शन के माध्यम से खुद को प्रस्तुत किया, जिसने दर्शकों को अंदर तक रोमांचित कर दिया. कुछ प्रतिभागियों का प्रदर्शन इतना सुंदर था कि दर्शकों की आंखें नम हो गईं.

रैप और बीटबॉक्सिंग कलाकारों (कुणाल , रूद्र) ने मंच पर आकर सभी को जोश से भर दिया. दौलतराम महाविद्यालय की इस प्रतियोगिता में और रंग जमाने के लिए स्टैंड अप कॉमेडी करते हुए चित्रांश जो कि एक उभरते हुए कलाकार हैं , देखने को मिले. यह आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. सविता रॉय के निर्देशन में संपन्न हुआ जिसकी संयोजक डॉ. सुनीता दुरंगल , सह -संयोजक डॉ. ज्योति शर्मा एवं संपूर्ण छात्र सलाहकार समिति और छात्र संघ रही. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement